राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर की चर्चा, कही ये बड़ी बात

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने धौलपुर में किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया.

सीआर चौधरी ने धौलपुर में किसानों की समस्याएं सुनीं
सीआर चौधरी ने किसानों की समस्याएं सुनीं (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

धौलपुर : राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को योजनाओं के तहत मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी जाए और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. बैठक के बाद सीआर चौधरी निजी मैरिज होम में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना.

किसानों ने बताई अपनी समस्याएं :कार्यक्रम में किसानों ने फसल की बुआई से पहले रियायती दरों पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उन्हें ब्लैक में खाद न खरीदनी पड़े. उन्होंने नहरों में पानी की कमी और केवल रात में 6 घंटे बिजली मिलने की समस्या उठाई. किसानों ने दिन में बिजली देने और इसे 6 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने की मांग की. किसानों ने बताया कि इस बार अतिवृष्टि के कारण उनकी फसलें नष्ट हो गईं. गिरदावरी रिपोर्ट भेजे जाने के बावजूद उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला. किसानों ने जैविक खेती के लिए प्रयोगशाला और कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कैंप की कमी पर भी चिंता व्यक्त की.

इसे भी पढ़ें-किसान आयोग अध्यक्ष बोले- प्रदेश में फसल खराबे के सर्वे के आदेश जारी, शीघ्र शुरू होगी गिरदावरी - Survey of Crop Damage in Rajasthan

चौधरी ने दिया समाधान का भरोसा :सीआर चौधरी ने संवाद कार्यक्रम में किसानों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और कहा कि उन्हें राज्य सरकार के समक्ष रखकर समाधान किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली और पानी की समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाएगा. चौधरी ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा शीघ्र मिलेगा और कृषि विभाग में रिक्त पदों को भी जल्द भरा जाएगा.

चौधरी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं. मंच से उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के हित में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details