धौलपुर : राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को योजनाओं के तहत मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी जाए और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. बैठक के बाद सीआर चौधरी निजी मैरिज होम में आयोजित कृषक संवाद कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना.
किसानों ने बताई अपनी समस्याएं :कार्यक्रम में किसानों ने फसल की बुआई से पहले रियायती दरों पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उन्हें ब्लैक में खाद न खरीदनी पड़े. उन्होंने नहरों में पानी की कमी और केवल रात में 6 घंटे बिजली मिलने की समस्या उठाई. किसानों ने दिन में बिजली देने और इसे 6 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने की मांग की. किसानों ने बताया कि इस बार अतिवृष्टि के कारण उनकी फसलें नष्ट हो गईं. गिरदावरी रिपोर्ट भेजे जाने के बावजूद उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला. किसानों ने जैविक खेती के लिए प्रयोगशाला और कृषि विभाग द्वारा जागरूकता कैंप की कमी पर भी चिंता व्यक्त की.