राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं पर महामंथन : सीएम भजनलाल शर्मा विधायकों से लेंगे संभाग वाइज फीडबैक - RAJASTHAN GOVERNMENT SCHEMES

प्रदेश की भजनलाल सरकार 28 दिसंबर से तीन दिन तक सरकार की योजनाओं और स्थानीय क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर बैठक करेगी.

CM Bhajanlal Sharma
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2024, 6:37 PM IST

जयपुर:प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अपने दूसरे बजट की तैयारियां तेज कर दी है. इसी कड़ी में भजनलाल शर्मा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मुख्यमंत्री कार्यालय में विधायकों से संभाग वाइज फीडबैक लेंगे. इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही संकल्प पत्र और बजट में की गई घोषणाओं की क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही आगामी बजट में विधानसभा क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे.

तीन दिन चलेगा फीडबैक कार्यक्रम : शासन के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब सभी विधानसभा क्षेत्र के कामकाज को लेकर मंथन करने जा रही है. इसके साथ दूसरे बजट की तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा 28 से 30 दिसंबर को फीडबैक बैठक लेंगे. पहले दिन 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कोटा संभाग के विधायकों से बात करेंगे.

कार्यक्रम का ब्योरा... (ETV Bharat Jaipur)

इसके अगले दिन 29 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक जोधपुर, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर, शाम 5 से शाम 7 बजे तक भरतपुर संभाग के विधायकों से संवाद करेंगे. इसके अगले दिन 30 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अजमेर, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बीकानेर, शाम 5 से शाम 7 बजे तक जयपुर संभाग के विधायकों से फीडबैक लेंगे.

पढ़ें :भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक कल, SI भर्ती और नए जिले सहित इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला - RAJASTHAN CABINET MEETING

अंतिम छोर तक योजना का लाभ पहुंचे : बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 2025-26 के बजट को लेकर भी अलग-अलग वर्गों से बात करके उनसे सुझाव ले रहे हैं. इसके साथ ही सरकार के 1 साल के कामकाज को लेकर भी आमजन और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक ले रहे हैं, ताकि आगामी समय में और बेहतर तरीके से काम किया जा सके. पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. प्रदेश की हर जरूरतमंद तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए जवाबदेही भी सरकार की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. हर जरूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details