अजमेर: आरपीएससी ने सहायक अभियंता के 1 हजार 14 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 10 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक और सहायक अभियंता के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किया जा सकेगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर किया जाएगा. अभ्यार्थी आवेदन से पहले विज्ञापन की शर्तों और नियमों का अवलोकन पहले ही कर ले.
पढे़ं :सहायक आचार्य परीक्षा : 8 सितंबर से एग्जाम, 1 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन में संशोधन - RPSC
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन : आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट होटल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी/ समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ईद में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इंद्राज और डॉक्यूमेंट अपलोड करने अनिवार्य होंगे.
जिन अभ्यर्थियों का पहला वन टाइम रजिस्ट्रेशन हो चुका है वह अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें.
यहां इतने पद : उन्होंने बताया कि पीएचईडी विभाग में एईएन (सिविल) के 365, पीएचईडी विभाग में एईएन (Mech./electric) के 101, पीडब्ल्यूडी एईएन (सिविल) के 125, पीडब्ल्यूडी एईएन (इलेक्ट्रिकल) के 20, डब्ल्यूआरडी एईएन (सिविल) 156, डब्ल्यूआरडी एईएन (मेकेनिकल) के 07, पंचायत राज विभाग में एईएन (सिविल/एग्रीकल्चर) के 240 पद है. जबकिआर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 42 पद है.