जयपुर : बीजेपी सरकार ने हाल ही में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्कूलों में उप प्रधानाचार्य (वाइस प्रिंसिपल) के पद सृजन के फैसले पर पुनर्विचार करते हुए इसे 'डाइंग कैडर' घोषित कर दिया है. इसके परिणामस्वरूप प्रदेश के 5,012 उप प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया गया है. इस निर्णय से यह संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान के सरकारी स्कूलों में उप प्रधानाचार्य का पद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा.
5,012 उप प्रधानाचार्यों को मिली पदोन्नति :राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए उप प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति देने का निर्णय लिया है. इस प्रक्रिया के तहत 5,012 उप प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य के रूप में पदोन्नत किया गया है, जिसमें सामान्य श्रेणी (अनारक्षित) के 3,746, अनुसूचित जाति (SC) के 680, अनुसूचित जनजाति (ST) के 586 और विकलांग श्रेणी (PwD) के 90 उप प्रधानाचार्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-करीब 6 हजार स्कूलों में नहीं है व्याख्याता, 4 साल से वरिष्ठ अध्यापकों की डीपीसी लंबित, शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - Senior teachers Protest
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस फैसले को राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में नेतृत्व को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया. उन्होंने नवपदोन्नत प्रधानाचार्यों को बधाई दी और उन्हें राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने की प्रेरणा दी. गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य पदों का सृजन किया था. अब बीजेपी सरकार ने इस फैसले को पलटते हुए उप प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया है, जिससे कांग्रेस सरकार के एक और फैसले पर पुनर्विचार किया गया.
992 पदों पर पदोन्नति :राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 17,785 प्रधानाचार्य पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 7,489 पद खाली थे और 10,296 पद भरे हुए थे. अब 5,012 उप प्रधानाचार्यों को पदोन्नति देने से खाली पदों की संख्या काफी घट गई है. इसके अलावा संस्कृत शिक्षा में उप निदेशक, संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालय, प्रधानाध्यापक प्रवेशिका विद्यालय, प्राध्यापक (विभिन्न विषय) और वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय) के 992 पदों पर पदोन्नति की गई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में डीपीसी सूची जारी की है, जिसके तहत 992 पदों पर पदोन्नति की गई है.
इसे भी पढ़ें-पदोन्नति डीपीसी की मांग को शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
बता दें कि बीते साल दिसंबर में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उप प्रधानाचार्य पद को 'डाइंग कैडर' घोषित करने पर चर्चा हुई थी. अधिकारियों का मानना था कि इस पद की अब आवश्यकता नहीं रही, जिससे व्याख्याताओं की कमी हो रही थी और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. शिक्षा मंत्री ने भी इसे अनावश्यक पद मानते हुए कहा था कि इसे समाप्त करने से व्याख्याताओं को सीधे प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति का लाभ मिलेगा.