राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की पहचान देश-विदेश तक बनी, शानदार होगा राजस्थान का बजट : दीया कुमारी - राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग

Diya Kumari in Jodhpur, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'मोदी-मैक्रों' के रोड शो से जयपुर की पहचान देश-विदेश तक बनी है. उन्होंने कहा कि इस बार हम जनता के लिए अच्छा बजट प्रस्तुत करेंगे.

दीया कुमारी
दीया कुमारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 2:45 PM IST

दीया कुमारी ने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर से जोधपुर पहुंचीं . जोधपुर के एयरपोर्ट पर उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी सहित पार्टी के पदाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री की अगवानी की. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीया कुमारी का फूल-मालाओं से स्वागत किया. दीया कुमारी एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचीं.

इस दौरान दीया कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमने समीक्षा बैठक ली है. राजस्थान के आगामी बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि बहुत ही शानदार बजट आएगा. सभी मंत्रीगण मिलकर एक अच्छा बजट तैयार कर हम जनता के लिए प्रस्तुत करेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर आने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें :सांभर फेस्टिवल का आगाज: कच्छ के रन की तर्ज पर हो सांभर फेस्टिवल, प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के भी हो पुख्ता इंतजाम- दीया कुमारी

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में शानदार रोड शो किया. इससे जयपुर की छाप देश-विदेश तक बनी है. निश्चित ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी व पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसका राजस्थान में बहुत पोटेंशियल है. पीएम मोदी की यह यात्रा हमारे पर्यटन को बढ़ाएगी. हमारी हेरिटेज स्थापत्य कला को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन को लेकर हम कार्य योजना बना रहे हैं, जिससे पर्यटन के साथ-साथ इससे जुड़े स्टेकहोल्डर को भी लाभ हो सके. शहर की टूटी सड़कों पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है.

दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. वर्तमान में जो काम चल रहे हैं, उनकी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद वो पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग उत्सव में शामिल हुईं. यहां पांडाल में पीएम विश्वकर्मा योजना की दीर्घा का अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details