जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) पूर्व रणजी खिलाड़ियों को पेंशन देने की योजना बना रहा है. इसे लेकर एक स्कीम तैयार की जा रही है. RCA की एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें क्रिकेट से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई. अब एडहॉक कमेटी इन फैसलों को लागू करने की तैयारी कर रही है.
धर्मवीर सिंह ने बताया कि एडहॉक कमेटी के संयोजक और विधायक जयदीप बिहानी के निर्देश पर पूर्व रणजी खिलाड़ियों को पेंशन देने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि RCA पैनल के दो अंपायर, पाली के मोहित सिंह और बीकानेर के मरुधर सिंह का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था. RCA ने उनके परिवारों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान क्रिकेट में घमासान के बीच फिर बढ़ा एडहॉक कमेटी का कार्यकाल, जिला संघ बोले नहीं देखे ऐसे हालात
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मिलेगा RCA अवार्ड :धर्मवीर सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को RCA अवार्ड देने की योजना बनाई गई है. इसके लिए एक चयन समिति का गठन किया गया है, जिसमें रतन सिंह शेखावत, विमल शर्मा और हरीश चंद्र सिंह को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि यह कमेटी जल्द ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर अवार्ड समारोह आयोजित करेगी.
फिर से शुरू होगी पेंशन स्कीम :RCA ने पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिए पेंशन स्कीम को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. इससे राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व रणजी खिलाड़ियों और उनके परिवारों को मासिक आर्थिक सहायता मिलेगी. RCA ने सभी पूर्व खिलाड़ियों से उनके जरूरी दस्तावेज और अब तक प्राप्त राशि की जानकारी मांगी है, ताकि जल्द से जल्द पेंशन योजना लागू की जा सके.