राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: कांग्रेस ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को ऐसे किया याद

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस पदाधिकारियों ने जयपुर में पुष्पांजलि दी.

Congress remembered Leaders
पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर: देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल की गुरुवार को जयंती और भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. कांग्रेस ने दोनों नेताओं को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर, महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव शरीफ खान व भीमराज जाखड़ सहित कई नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, दुनिया के भूगोल को बदलने वाली, भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए शहादत देने वाली आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सादर नमन. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.'

पढ़ें: शौर्य चक्र विजेता शहीद नेत्रभान सिंह की 32वीं पुण्यतिथि: प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी जयंती पर सरदार पटेल और पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को याद किया. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'अपने निर्भीक नेतृत्व एवं साहसी निर्णयों से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि.' कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी X पर पोस्ट कर सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को याद किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. उनका जीवन और कार्य देश के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. इंदिरा गांधी ने अपनी दृढ़ता, साहस और नेतृत्व क्षमता से भारतीय राजनीती में महत्वपूर्ण स्थान बनाया है. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.'

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, 'भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शक्ति, समर्पण, साहस और सशक्त नेतृत्व की मिसाल हैं. देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वालीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन'. उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

भीलवाड़ा में भी कांग्रेस नेताओं ने किया गांधी व पटेल को याद: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर भीलवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय में दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में दोनों नेताओं की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने दोनों राजनेताओं के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने जिलेवासियों को दिवाली की बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details