डोटासरा और गहलोत ने क्या कहा, सुनिए... जयपुर. राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी की जयपुर में बैठक हुई. इस बैठक में प्रचार के लिहाज से कमजोर मानी जा रही सीटों पर खासतौर पर चर्चा की गई. इसके साथ ही प्रदेश में आगामी दिनों में स्टार प्रचारकों के दौरों को लेकर भी रणनीति तय की गई.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैंपेन कमेटी की बैठक हुई. जिले, ब्लॉक और बूथ लेवल पर कैंपेन को लेकर सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए. कहां किसे सभा और प्रचार के लिए भेजना है और किन मुद्दों पर फोकस करना है. इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है. पार्टी प्रत्याशियों के पास संसाधनों की कमी से जुड़े सवाल पर डोटासरा ने कहा कि चुनाव आयोग ने खर्च की जो सीमा तय की है, उसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. बाकि इससे इतर कोई खर्चा करने की अनुमति ही नहीं है.
पढे़ं :दौसा में प्रधानमंत्री का रोड शो, कन्हैयालाल मीणा के लिए मांगा समर्थन, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे - Lok Sabha Election 2024
आज बैठक में तय किया गया कि जिला और विधानसभा स्तर पर वॉर रूम को और मजबूत व सक्रिय किया जाएगा. गारंटी कार्ड को व्यक्तिगत रूप से भरवाकर घर-घर पहुंचाया जाएगा. इसे लेकर भी रणनीति तय की गई है. विधानसभावार स्थानीय नेताओं का टूर प्रोग्राम भी मंगवाया जा रहा है. संसाधनों की कमी को लेकर भी फीडबैक लिया जा रहा है. जिन नेताओं को जिन सीटों पर बुलाया जाना हैं. उसकी भी रणनीति तय की गई है.
भाजपा के फैलाए भ्रम की काट जरूरी : गोविंद सिंह डोटासरा ने कह कि भाजपा चुनाव में कई तरह के भ्रम फैला रही है. उसकी काट कैसे की जा सकती है. इस पर भी मंथन किया गया है. उन्होंने कहा कि आज भी बाड़मेर की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने लोकदेवता बाबा रामदेव का जन्मस्थान बाड़मेर की बजाए जम्मू-कश्मीर बताया है. उनके चुनावी अभियान का जवाब भी मजबूती से से देने की रणनीति तय की गई है.
अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी की पूरी टीम अब एक्सपोज हो गई है. राजस्थान और देश में जो माहौल नजर आ रहा है. उससे साफ है कि यह बदलाव का माहौल है. लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. जनता का रुझान भी अभूतपूर्व है. कांग्रेस के बैंक खाते सीज कर दिए गए. उसके बावजूद जानता का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है. आज हालात ऐसे हैं कि दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए हजारों करोड़ रुपए बटोरे गए हैं. ईडी भेजकर पैसा इकठ्ठा किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माहौल बदल गया है.