राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहलगाम आतंकी हमले में घायल दंपती को 2 लाख की मदद, चेन्नई में होगा युवक का इलाज... CM की स्वीकृति - Rajasthan CM gave help - RAJASTHAN CM GAVE HELP

पहलगाम आतंकी हमले में घायल दंपती को प्रदेश की भजन लाल सरकार दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. इसके साथ युवक के इलाज के लिए चेन्नई में समस्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को इसकी स्वीकृति जारी की है.

RAJASTHAN CM GAVE HELP
सीएम भजनलाल शर्मा (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 1:16 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जयपुर निवासी दंपती को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है. घायल सन्नी खान और उनकी पत्नी फराह खान को एक-एक लाख रूपए की अंतरिम आर्थिक सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री भजन शर्मा ने कहा कि घायल दम्पती के लिए हर संभव मदद और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. घायल युवक के आंख के उपचार के लिए चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय में व्यवस्था की गई है और उनके बेहतर इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

कड़ा सबक सिखाएंगे : मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में आतंकवादियों के हौसले पूरी तरह पस्त हो चुके हैं. शोपियां और पहलगाम में हुए हमले आतंकवादियों की बौखलाहट का परिणाम हैं, उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि घटना के दोषियों को पुलिस और सुरक्षाबल शीघ्र ही कड़ा सबक सिखाएंगे. मुख्यमंत्री ने आतंकवादी हमले में घायल सन्नी खान से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी. शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है और आगे भी पूरी तरह स्वस्थ होने तक उन्हें यथासम्भव सहायता प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कश्मीर में आतंकी हमले की घायल फराह लौटी घर, पति तबरेज के इलाज के लिए पीएम और सीएम से की फरियाद - TERROR ATTACK VICTIM CAME BACK

मुख्यमंत्री ने घायल दम्पती के परिजन आरिफ पठान से भी बात की. साथ ही समस्त प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में हुए आतंकी हमले में जयपुर निवासी तबरेज खान और उनकी पत्नी फरहा खान घायल हो गए. आतंकियों की और से की गई फायरिंग में तबरेज खान को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी पत्नी फरहा के कंधे पर गोली लगी है. हमला उस समय हुआ जब यह दंपती 50 लोगों के एक ग्रुप के साथ बस में चढ़ रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details