मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Odisha) जयपुर/पुरी.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ओडिशा के दौरे पर रहे. शनिवार को पुरी में सीएम भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान सीएम भजनलाल ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 20 बार पहले लॉन्च हो चुके हैं. इस बार सोनिया ने रायबरेली की जनता को सौंप कर, उनका 21वीं बार लॉन्च किया है.
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को 20 बार लॉन्च कर दिया. वह लोग जानते हैं कि उनकी क्या स्थिति है. इस बार 21वीं बार लॉन्च किया है, लेकिन जनता फिर रिजेक्ट करेगी. इस परिवार ने गरीबी हटाओ के नाम पर हमेशा देश की जनता को गुमराह किया है. पहले इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह ने इसी नारे को हर बार हथियार बनाने की कोशिश की, लेकिन ये भूल गए कि देश की जनता जानती है कि यह परिवारवाद की पार्टी है. यह सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए काम करती है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.
पढ़ें.ओडिसा में बोले सीएम भजनलाल, नवीन पटनायक के शासन में ओडिशा हुआ 50 साल पीछे - Chief Minister Bhajanlal Sharma
मेहनत, ईमानदारी ही राजस्थानियों की पहचान :सीएम भजनलाल ने प्रवासी राजस्थानियों के सम्मेलन में कहा कि राजस्थानी मूल रूप से मेहनत, ईमानदारी और लगन के लिए पहचाने जाते हैं. ओडिशा सहित पूरे देश में राजस्थानियों की मजबूत पहचान बन चुकी है. राष्ट्रहित की नींव से जुड़े इन लोगों के लिए देश ही सर्वोपरि होता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प और उत्साह हमारे लिए प्रेरणा पुंज है. गरीब कल्याण से लेकर देश के विकास, सीमाओं की सुरक्षा और दुनिया में देश के गौरव को बढ़ाने वाले मोदी हैं. देश के गरीब, युवा, महिला और किसान के कल्याण के लिए पिछले एक दशक में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को मजबूत करते हुए ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनाना ही हमारा परम लक्ष्य है. सीएम भजनलाल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा से भुवनेश्वर में शिष्टाचार भेंट की.