जयपुर: सफाई कर्मचारी भर्ती की 100% सीटों पर वाल्मीकि समाज के बेरोजगारों को नौकरी देने और अनुभव प्रमाण पत्र की बजाए वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को प्राथमिकता देने जैसी मांगों को लेकर महतर वाल्मीकि समाज राजस्थान के बैनर तले शहीद स्मारक पर समाज के लोगों ने आंदोलन किया. साथ ही राज्य सरकार को 7 दिन में विज्ञप्ति संशोधन करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि सरकार सुनवाई नहीं करेगी तो वाल्मीकि समाज काम ठप करेगा और उपचुनाव में बीजेपी का विरोध करेगा.
प्रदेश में राज्य सरकार ने 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती विज्ञप्ति जारी की, जिसके आवेदन 6 नवंबर तक भरे जाएंगे, लेकिन इस भर्ती विज्ञप्ति में शामिल की गई शर्तें वाल्मीकि समाज के एक धड़े को पसंद नहीं आ रही. इसके विरोध में वाल्मीकि महापंचायत और महतर वाल्मीकि समाज जैसे संगठनों में राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश चंद्र नकवाल ने बताया कि सरकार के खिलाफ समाज के सभी संगठनों को एक मंच पर लाने का आह्वान किया गया था. ये विरोध सफाई कर्मचारियों की भर्ती नियमों को लेकर है.
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) उन्होंने कहा कि इस भर्ती का नाम ही सफाई कर्मचारी है तो जो परंपरागत सफाई के पेशे से जुड़े हुए हैं. उन्हीं लोगों की भर्ती होनी चाहिए. 100 प्रतिशत पदों पर वाल्मीकि समाज को नियुक्तियां दिलाने की मांग है और सरकार की ओर से अनुभव प्रमाण पत्र की जो बाध्यता लगाई गई, उसकी जगह वाल्मीकि समाज के जाति प्रमाण पत्र को ही अनुभव प्रमाण पत्र माना जाए. क्योंकि वाल्मीकि समाज जन्मजात इस पेशे से जुड़ा है. ऐसे में उन्हें सफाई कार्य का अनुभव लाने की जरूरत नहीं है. इसलिए सरकार से यही मांग है कि इस विज्ञप्ति की जारी होने के बाद जिन लोगों ने पैसा लूटा है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्हें सजा दिलाई जाए और 100% भर्ती में वाल्मीकि समाज को नियुक्ति दी जाए.
पढ़ें : Rajasthan: बड़ा बयान : घनश्याम तिवाड़ी बोले- जनसंख्या असंतुलन बम से भी ज्यादा घातक और विस्फोटक
वहीं, महतर वाल्मीकि समाज राजस्थान के प्रदेश संयोजक चंद्रभान ने बताया कि पांच सूत्री मांग पत्र सरकार को दिया गया है और यदि उस पर गौर नहीं किया तो 7 दिन बाद राजस्थान में वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर का प्रदर्शन करेगा. रोड जाम किया जाएगा. सफाई कार्य को ठप किया जाएगा और आर-पार की जंग लड़ते हुए उपचुनाव में सरकार का विरोध भी करेगा.