जयपुर. राजस्थान में सात सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है. सातों सीटों पर 11 नवंबर की शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज तीन अलग-अलग सीटों पर तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. जबकि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चर्तुवेदी ने बताया, गोविंद सिंह डोटासरा आज हवाई मार्ग से जयपुर से उदयपुर पहुंचे. जहां से वे सड़क मार्ग से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. उन्होंने बताया कि डोटासरा उदयपुर से सड़क मार्ग से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के सरसिया गांव के नरेंद्र खराड़ी स्टेडियम जाएंगे. जहां रेशमा मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सलूंबर जिले के सराड़ा पहुंचेंगे. उनका दोपहर में उदयपुर पहुंचने और रात को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: झुंझुनू में ओला परिवार की साख दांव पर! पिता की विरासत के साथ बेटे का भविष्य संवारने में जुटे बृजेंद्र ओला
इन तीन सीटों पर सभा करेंगे पायलट : सचिन पायलट आज तीन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. आज सुबह उनका सबसे पहले रामगढ़ जाने का कार्यक्रम है. जहां रामगढ़ के खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे देवली-उनियारा सीट पर उनियारा की जैन नसियां में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. पायलट का दोपहर में दौसा जाने का कार्यक्रम है. जहां वे गुप्तेश्वर रोड स्थित विवाह पैलेस में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.
जूली-जितेंद्र सिंह ने रामगढ़ में संभाला मोर्चा : अलवर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह का गृह क्षेत्र है. ऐसे में अलवर जिले की रामगढ़ सीट इन दोनों नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है. ये दोनों ही नेता लगातार रामगढ़ सीट पर मोर्चा संभाले हुए हैं. जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जुबैर खान के बेटे आर्यन चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि विधायक जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर कांग्रेस ने उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है.