राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: आज बीजेपी के 4 प्रत्याशी करेंगे नामांकन दाखिल, सीएम भजनलाल समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

प्रदेश 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज भाजपा के चार प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Oct 24, 2024, 10:49 AM IST

जयपुर. प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कमोबेश कांग्रेस और बीजेपी की सभी सीटों पर स्थिति साफ हो गई है. भाजपा ने पूर्व में ही 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, वहीं कांग्रेस ने एक ही सूची में अपने सभी सात सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया. अब नामांकन प्रक्रिया में महज दो दिन बचे ऐसे में इन दोनों दिन में ही नामांकन दाखिल होंगे. हालांकि भाजपा ने अभी तक एक विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिन 6 सीटों पर नाम घोषित कर दिए हैं. उनमें से चार विधानसभा सीटों पर आज प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. सत्ता और संगठन की ताकत के साथ होने वाले नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित केंद्रीय और कैबिनेट मंत्रियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

झुंझुनूं से उपचुनाव के प्रचार का होगा आगाज : प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों की रणनीति बनाकर प्रदेश भाजपा चुनावी मैदान में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए तैयार है. भाजपा सातों विधानसभा सीटों पर जीत का दावा कर रही है. उपचुनाव के प्रचार का आगाज आज से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज सबसे पहले झुंझुनूं के केशव आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष रामगढ़ विधानसभा के खेल मैदान में सभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. दोपहर को दौसा के गुप्तेश्वर रोड स्थित विवाह पैलेस में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. अंत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टोंक के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा और अध्यक्ष मदन राठौड़ झुंझुनूं सीट पर उपचुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ प्रत्याशी सुखवंत सिंह, दौसा प्रत्याशी जगमोहन मीना, देवली-उनियारा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर के समर्थन में आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन को उपचुनावों में जीत के लिए संबोधित करेंगे.

चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने कसी कमर (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: बीजेपी ने 7 सीटों के उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, भजनलाल, वसुंधरा राजे समेत ये नेता शामिल

संगठन ने बांटी जिम्मेदारी : उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को उपचुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली और आगामी कार्यो के लिए दिशा-निर्देश दिये. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों और योजनाओं के आधार पर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजेगी. विपक्षी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में भ्रम फैलाने का काम किया था, लेकिन जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करवाई, अब उपचुनावों में भी सभी 7 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार जनता के लिए काम कर रही है और जनता के सरोकार से जुड़ी है.

पढ़ें: Rajasthan: उपचुनाव का दंगल: कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

बीजेपी प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार आगामी उपचुनाव प्रबंधन के लिए व्यवस्थाओं का विभाजन किया गया है. भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक पार्टी है जिसमें सभी की अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मीडिया, सोशल मीडिया, सभाओं की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्यो का विभाजन किया और आगामी दिनों के लिये कार्य योजना तैयार की गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में लगातार विकास के कार्य हो रहे है और हम 10 महीने में हुए विकास कार्यो की गांरटी जनता के बीच लेकर जाएंगे और सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करेगी.

Last Updated : Oct 24, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details