राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सचिन पायलट की गारंटी पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी का तंज, कहा- बिन सरकार कैसे करेंगे गारंटियों को पूरा - RAJASTHAN BY ELECTION 2024

डिप्टी सीएम दीया कुमारी का पायलट पर तंज. कहा- न राज्य और न तो केंद्र में है कांग्रेस, फिर कैसे करेंगे गारंटियों को पूरा.

ETV BHARAT TONK
पायलट की गारंटी पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी का तंज (ETV BHARAT TONK)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 7:39 PM IST

टोंक :राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी सोमवार को टोंक के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में आज डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में क्षेत्र के विकास की गारंटी है. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए क्षेत्र में भाजपा की मौजूदगी जरूरी है. अगर पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर यहां से चुनाव जीतते हैं तो इस विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं नहीं होंगी.

वहीं, सभा के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सातों सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महज एक साल में ही संकल्प पत्र के वादों को पूरा कर विकास की गंगा बहाई है. आगे कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट की जीत की गारंटी पर उपमुख्यमंत्री ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज न तो राजस्थान में और न ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार है, फिर सचिन पायलट क्या गारंटी दे रहे हैं.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी (ETV BHARAT TONK)

इसे भी पढ़ें -देवली उनियारा में सचिन पायलट और हरीश मीणा की जोड़ी लगाएगी हैट्रिक या भाजपा लहराएगी जीत का परचम

इधर, डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को एक ईमानदार और सच्चा सेवक करार दिया. साथ ही देवली-उनियारा की जनता से भाजपा को क्षेत्र में जीताने की अपील की. वहीं, चुनावी सभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर, कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, हीरालाल नागर, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, निवाई विधायक रामसहाय, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा और पूर्व विधायक अजीत मेहता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details