जयपुर. राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने के लिए करीब 17 करोड़ रुपए खर्च कर हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगवाए गए हैं. लेकिन यह नई व्यवस्था कई विधायकों को रास नहीं आ रही है. कई विधायक इन टैबलेट्स को कागज रखने के लिए स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. विधानसभा में लगवाए गए टैबलेट्स में से चार टैबलेट्स बीते दिनों टूट भी चुके हैं. जिन्हें रिपेयर करवाया गया है. विधानसभा के स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा, कई बार कहने के बाद भी आईपैड (टैबलेट) का उपयोग ढंग से नहीं किया जा रहा है. कुछ लोग इसे स्टैंड के रूप में काम में ले रहे हैं. उस पर कागज रखकर पढ़ते हैं. दबाव पड़ने से चार विधायकों की सीट पर लगे टैबलेट्स टूट चुके हैं. जिन्हें रिपेयर करवाया गया है.
लॉक करने और फोन चार्ज करने की मनाही : उन्होंने साफ कहा, यह स्टैंड नहीं हैं. वे बोले, कई बार कहने के बाद भी कई सदस्य टैबलेट को लॉक कर जाते हैं. जिससे इनपुट में समस्या आती है. कई विधायक टैबलेट्स की पावर केबल हटाकर फोन चार्ज करने लगते हैं. उन्होंने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि करीब 17 करोड़ रुपए खर्च कर लगाए गए टैबलेट्स पेपर रखकर पढ़ने के लिए नहीं है. उन्होंने सदस्यों को टैबलेट्स को लॉक करके नहीं जाने और फोन चार्ज पर नहीं लगाने की भी हिदायत दी है.