राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरीश चौधरी ने कहा- बजट महलों वाला, जवाब में भाटी बोले- कौन खा गया रिफाइनरी - Rajasthan Budget Session 2024 - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2024

Rajasthan Budget Session 2024, विधानसभा में गुरुवार को बायतु से कांग्रेस के विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि इस बजट में महलों और ठाकुरों के लिए तो बहुत कुछ है. वहीं, इस बीच शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जवाब देते हुए कहा कि रिफाइनरी कौन खा गया. उसके बाद हरीश चौधरी के बयान को लेकर सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा किया. उनके इस बयान को कार्रवाई से हटाने की भी मांग की.

Rajasthan Budget Session 2024
सदन में जमकर हुई नोकझोंक (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 7:12 PM IST

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2024 (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को बायतु से कांग्रेस के विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि इस बजट में महलों और ठाकुरों के लिए तो बहुत कुछ है. इस बीच शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने पूछा कि तो फिर रिफाइनरी कौन खा गया? उसके बाद हरीश चौधरी के बयान को लेकर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया. उनके इस बयान को कार्रवाई से हटाने की मांग की.

दरअसल, जनजातीय क्षेत्रीय विकास व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता पर विचार के दौरान कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि बजट में जो तमाम हालात बने हुए हैं. बड़े-बड़े महलों और ठाकुरों के लिए तो बहुत कुछ है. तभी निर्दलीय विधायक ने पूछा कि रिफाइनरी कौन खा गया. इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. आसान पर सभापति संदीप शर्मा ने बोलने के लिए विधायक अर्जुनराम जीनगर का नाम पुकारा. लेकिन दोनों तरफ से हंगामा होता रहा.

इसे भी पढ़ें -आदिवासियों के DNA टेस्ट वाले बयान पर बोले दिलावर, मेरी जाति के हैं आदिवासी बंधु, सदन में जताया खेद - Dilawar expressed regret

हरीश चौधरी ने कहा कि यह रिफाइनरी कौन खा गया. यह भी पता है. चिल्लाने से कुछ नहीं होगा. हिम्मत है तो वहां जाकर बात कर लो. करना है, जो कर लो, लेकिन मजदूर की आवाज दबा नहीं सकते हैं. चौधरी डरकर इन लोगों के आगे नहीं झुकेगा. हम लोग राजनीतिक ताकत के लिए इनके सामने नहीं झुकेंगे. ये कितने ही खड़े हो जाएं. ये आवाज नहीं दबा सकते हैं. मजदूर की आवाज नहीं दबा सकते हैं. किसानों की आवाज नहीं दबा सकते हैं.

भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा (ETV BHARAT JAIPUR)

हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल बोलने के लिए खड़े. उन्होंने सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब एक हैं. किसी वर्ग को, यहां किसी समाज को अगर संबोधित करके बोला गया है. इससे किसी की भावनाएं आहत होती है. उन्होंने मांग की, कि इस हिस्से को सदन की कार्रवाई से हटाया जाए. सभापति के आसन पर मौजूद संदीप शर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ जो सदन के लिए अनुकूल नहीं है, उसे हटाया जाए.

इसे भी पढ़ें -प्रश्नकाल में गूंजा पाक विस्थापित और गौशालाओं में फर्जी अनुदान का मुद्दा, सरकार बोली- ACB से कराएंगे जांच - Pakistan Displacement Issue

सदन नोकझोंक : हंगामे के बीच हरीश चौधरी एक बार फिर कुछ कहने के लिए खड़े हुए. इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि आपने गलत बोला है. हमने आपको टोका नहीं है. अभी आपने जो बोला है. वो आपके विषय से संबंधित नहीं है. आपने गलत बोला है. इसे स्वीकार करना पड़ेगा.

आप किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं. इस पर सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई में अंकित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाएं. सदन परंपराओं से चलाए. यह हम प्रयास करें. आप अपनी बात कहें लेकिन कोई ऐसी बात नहीं कहें. जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे.

भाजपा विधायक बोले- हरीश चौधरी रिफाइनरी खा गए :सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने सदन में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी रिफाइनरी खा गए और उन्होंने बाड़मेर को लूट लिया.

अनुदान मांगों पर बहस के दौरान भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने हरीश चौधरी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी कितने सच्चे और कितने काले हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. वे पूरी रिफाइनरी खा गए. उस एरिया में जाकर देखें. किसी पर उंगली उठाने से क्या होता है? सब जानते हैं कि वो पूरे बाड़मेर को लूट चुके हैं.

Last Updated : Jul 18, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details