राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीया कुमारी के बजट भाषण पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने की टिप्पणी, सीएम बोले- सदन में बनाए रखें मर्यादा - राजस्थान का बजट

Rajasthan Budget 2024, राजस्थान विधानसभा में लेखानुदान (बजट) पेश करते हुए दीया कुमारी के भाषण के बीच विपक्ष के विधायकों की ओर से हंगामा किया गया. इस दौरान पक्ष-विपक्ष और स्पीकर लगातार बोलते रहे और बजट भाषण के बीच व्यवधान देखने को मिला. मुख्यमंत्री ने भी सदन की मर्यादा बनाए रखने की सीख दी.

Rajasthan Assembly Budget Session 2024
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 1:08 PM IST

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र 2024

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में दीया कुमारी की ओर से दिए गए बजट भाषण के बीच पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए कामों पर कह गए कथनों को लेकर विपक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस दौरान राजाखेड़ा से विधायक रोहित बोहरा और वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल लगातार बोलते रहे. इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी को चेतावनी भी देनी पड़ी. इन हालात के बीच सदन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खड़े हुए. सीएम ने हंगामे पर कहा कि महिला बजट पढ़ रही हैं, आपको प्रोत्साहित करना चाहिए.

सीएम ने पूर्व यूडीएच मंत्री से कहा- धारीवाल जी ! आप सीनियर हैं, आपसे लोग शिक्षा भी लेंगे. आपको ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. सदन की गरिमा हम सबको रखनी चाहिए. एक महिला बजट पढ़ रही है, इससे आपको क्या दिक्कत है ? सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप मर्यादा की बात करते हैं. थोड़ा मर्यादा में हमें भी रहना चाहिए. यह बजट है, यह बहस नहीं है. एक महिला बजट पढ़ रही है उसे प्रोत्साहित करना चाहिए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी विपक्ष से कहा कि समय आने पर आपको बात कहने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें :दीया कुमारी के बजट में इन घोषणाओं का एलान संभव, लेखानुदान में भजनलाल सरकार की नीतियों पर साफ होगी तस्वीर

जूली बोले- दिल्ली से आया भाषण पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि महिला नहीं वे वित्त मंत्री भी हैं और उपमुख्यमंत्री हैं. महिला की कोई बात ही नहीं है. केंद्र में भी महिला वित्त मंत्री बजट पेश करती हैं तो सब सुनते हैं. जूली ने कहा कि आप बजट पर बोलिए. दिल्ली से लिखकर आया है, वो पढिए, मुख्यमंत्री खूब बोल चुके हैं, यह अभिभाषण नहीं है बजट है.

दीया कुमारी ने कही थी यह बात : विपक्ष की टोका-टोकी पर नाराजगी जताते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विपक्ष से कहा कि आप मुझे बोलने तो दीजिए. आपको महिला वित्त मंत्री से दिक्कत है क्या ? बता दें कि दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि जलजीवन मिशन में राजस्थान का 33वां स्थान था. जलजीवन मिशन पर गड़बड़ी का जिक्र करने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष के बोलने के बाद दीया कुमारी ने कहा कि आप मुझे बजट पढ़ने देंगे तब पढूंगी. आप यह नहीं कह सकते कि मुझे क्या पढ़ना है क्या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details