कांग्रेस ने बजट को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना जोधपुर.राज्य सरकार के लेखानुदान को लेकर जोधपुर के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने इस लेखानुदान को पूरी तरह से निराश बताया है, तो वहीं भाजपा ने लेखानुदान को सभी वर्गों के लिए लाभदायक बताया है. जोधपुर को लेकर बजट में किसी तरह की विशेष घोषणा नहीं होने पर भी कांग्रेस ने निराशा जताई है. कांग्रेस के लोकसभा समन्वयक रामनिवास बुधनगर ने बताया कि जनता को उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी करने के लिए सरकार वैट घटाएगी, लेकिन लेखानुदान में सरकार ने इसको लेकर कोई प्रयोजन नहीं किया.
इसी तरह से जोधपुर शहर को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई. जो इलेक्ट्रिक बसों की घोषणा की गई है, वे तो गहलोत सरकार ने पहले ही कर दी थी. कांग्रेस नेता राहुल पाराशर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गहलोत सरकार की योजनाओं के नाम बदले हैं. चिरंजीवी योजना का नाम आयुष्मान भारत कर दिया. लेकिन यह नहीं बताया कि इस योजना का दायरा क्या होगा? कितने लोगों को निशुल्क उपचार मिलेगा.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2024 : चिरंजीवी की जगह अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, IPD के साथ डे-केयर ट्रीटमेंट भी होगा
वहीं भाजपा के संभागीय प्रवक्ता अचल सिंह मेड़तिया ने कहा कि लेखानुदान जुलाई माह तक के लिए घोषित किया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट में और बड़ी घोषणाएं होंगी. लेखानुदान में भी सरकार ने युवाओं के लिए 70000 भर्तियों की घोषणा की है. इसके अलावा आरपीएससी और कर्मचारी चयन आयोग के वार्षिक कैलेंडर बनाने की बड़ी घोषणा की है. जिससे समय पर प्रतियोगी परीक्षाएं हो सकेंगी. यह युवाओं के लिए लाभदायक होगी.
पढ़ें:दीया कुमारी के बजट की यह 10 बातें, जानिए राजस्थान के अंतरिम बजट का सार
दिनेश चौधरी ने कहा बजट में वृद्ध जनों की पेंशन में बढ़ोतरी की गई है. किसान सम्मान निधि बढ़ाई गई है. संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है. कुल मिलाकर सभी वर्गों के लिए इस बजट को लाभदायक बताया जा सकता है. विश्नोई टाइगर फोर्स के लेखराज विश्नोई ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ोतरी को छलावा बताया.