राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राची सोनी ने बनाया रिकॉर्ड, सभी विषयों में हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, IAS बनना चाहती है - RBSE 12th Result

State Topper Prachi Soni, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से सोमवार को जारी किए गए 12वीं के कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स के परिणाम में खैरथल निवासी प्राची सोनी ने राजस्थान में टाॅप किया है. 12वीं बोर्ड के साइंस परिणाम में प्राची ने साइंस स्ट्रीम में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. प्राची का सपना आईएएस बनने का है.

State Topper Prachi Soni
स्टेट टॉपर प्राची और कनिष्का शर्मा (ETV Bharat FGX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 4:14 PM IST

खैरथल की प्राची सोनी ने बनाया रिकॉर्ड (ETV Bharat Alwar)

अलवर. खैरथल जिले की बेटी प्राची सोनी ने 12वीं बोर्ड के परिणाम में परचम लहराया है. प्राची खैरथल जिले के बीबीरानी के पास इकरोटिया गांव की निवासी हैं. इनके पिता का नाम नरेंद्र कुमार सोनी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जारी 12वीं साइंस की छात्रा प्राची ने इतिहास रचते हुए सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. प्राची की सफलता की जानकारी मिलते ही खैरथल ही नहीं, बल्कि अलवर सहित पूरे जिले में उनकी ओर से हर विषय में 100 में से 100 अंक हासिल कर रिकाॅर्ड कायम करना चर्चा का विषय बन गई. शिक्षाविदों का मानना है कि प्राची सोनी ने 12वीं कक्षा के साइंस में सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. इसलिए वे संभवतः 12वीं कक्षा के साइंस परिणाम की टाॅपर हैं.

सफलता के लिए कुशल मार्गदर्शन जरूरी : प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिवारजनों को दिया. प्राची ने कहा कि मैं पहले टीवी में देखती थी कि स्टूडेंट के 100 में से 100 अंक आ सकते हैं और राजस्थान परिणाम में टॉप कर सकते हैं. बाद में मैंने भी 12वीं कक्षा के साइंस के परिणाम में इस बार टॉप करने का लक्ष्य तय किया. इससे मुझमें कॉन्फिडेंस आया और मुझे लगा कि मैं यह कर सकती हूं. प्राची ने कहा कि पढ़ाई में सबसे जरूरी होता है मार्गदर्शन, जो मेरे शिक्षकों ने मुझे दिया. उन्होंने मुझे पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मेरी मदद की. मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे और मैं टॉप करूंगी, लेकिन इतना नहीं पता था कि सभी विषयों में 100 में से 100 अंक आएंगे.

पढ़ें :RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

आईएएस बनना चाहती है प्राची : प्राची ने कहा कि मैं आईएएस बनना चाहती हूं. उनके पिता नरेंद्र कुमार सोनी बैंक में कार्यरत हैं और माता बेबी गृहणी हैं. प्राची एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी खैरथल स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे नियमित पढ़ाई करती थीं. उन्होंने पढ़ाई के अलावा किसी अन्य चीज को प्राथमिकता नहीं दी. हमेशा पढ़ाई पर फोकस रहता था. प्राची ने अन्य युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि लगातार पढ़ाई करने के बाद भी अच्छा स्कोर नहीं कर पाने से निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे युवाओं को अपने शिक्षकों की मदद लेनी चाहिए. उनके मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है.

पिनान की कनिष्का ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल किए : अलवर जिले के पिनान कस्बे की रहने वाली कनिष्का शर्मा ने 12वीं कक्षा साइंस के जारी परिणाम में ओवरऑल 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. कनिष्का के पिता राजकुमार गुरू मेडिकल व्यवसाय करते हैं. कनिष्का पिनान कस्बा स्थित विद्या बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थी रही हैं. कनिष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है. कनिष्का शर्मा का लक्ष्य आईआईटी में प्रवेश लेना है. छात्रा कनिष्का ने बताया कि लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन किया जाए तो सफलता दूर नहीं. उन्होंने स्कूल के अलावा अपने घर पर ही परीक्षा की नियमित तैयारी की और सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details