राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने में जुटे कांग्रेस नेता, पायलट की डेढ़ दर्जन स्थानों पर सभाएं और जनसंपर्क - RAJASTHAN ASSEMBLY BYELECTION

सचिन पायलट आज दौसा दौरे पर. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का रामगढ़ सीट पर फोकस.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (Etv Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 12:21 PM IST

जयपुर : दीपावली की रामा-श्यामा का दौर पूरा होने के बाद अब नेता उपचुनाव वाली सीटों पर मतदाताओं से राम-राम करने निकल पड़े हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज दौसा में कारोब डेढ़ दर्जन स्थानों पर जनसंपर्क और चुनावी सभाएं हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर फोकस कर रहे हैं. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र उपचुनाव में बतौर सीनियर ऑब्जर्वर मुंबई और कोंकण में कांग्रेस की सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हुए हैं, जबकि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आगामी दिनों में सलूंबर, चौरासी और खींवसर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

सचिन पायलट आज दौसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में भांडारेज मोड (पाडली), भांकरी पुलिया, खोर्रा, भेडोली, खड़का और कुंडल में जनसंपर्क का कार्यक्रम है, जबकि सिण्डोली, बडोली, तीतरवाड़ा, महरों की ढाणी, पीलवा, सैंथल, बीनावाला, बासड़ी चौराहा, बापी, खुरी और दौसा में आज सचिन पायलट चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वे आज दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. सचिन पायलट महाराष्ट्र चुनाव में मराठवाड़ा रीजन में बतौर सीनियर ऑब्जर्वर पार्टी के चुनावी अभियान की कमान भी संभाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: भाजपा नेता सिर्फ चुनाव के समय ही शक्ल दिखाते हैं, बाद में जनता उन्हें ढूंढते रहती है- जितेंद्र सिंह

गहलोत महाराष्ट्र में कर रहे सियासी जमीन पक्की :अशोक गहलोत 2 नवंबर को जयपुर से मुंबई गए थे, जहां के कांग्रेस की चुनावी रणनीति की कमान संभाले हुए हैं. इस बीच उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मुंबई और कोंकण में पार्टी की सियासी जमीन मजबूत करने में जुटे हैं. उन्हें पार्टी ने मुंबई और कोंकण रीजन का सीनियर ऑब्जर्वर बनाकर महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

टीकाराम जूली का रामगढ़ पर फोकस :नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबैर खान के समर्थन में प्रचार और चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं. वे लगातार गांवों में जाकर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन जुटा रहे हैं. बता दें कि रामगढ़ सीट पर मौजूदा कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन से खाली हुई सीट पर कांग्रेस ने उनके बेटे आर्यन जुबैर खान को चुनावी मैदान में उतारा है.

सलूंबर, चौरासी और खींवसर जाएंगे डोटासरा :कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का अगले एक-दो दिन में सलूंबर, चौरासी और खींवसर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जहां वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन तीनों ही सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. सलूंबर और चौरासी में कांग्रेस के अलावा भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि खींवसर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details