नागौर :प्रदेश में हो रहे सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव की चौसर बिछ चुकी है. सभी दल और प्रत्याशी चुनाव जीतने की जुगत में जुट गए हैं. खींवसर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी चुनाव प्रचार के मैदान में कूद चुके हैं. बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान रेवंतराम डांगा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान डांगा ने खींवसर के मुद्दों पर अपनी बात रखी. साथ ही डांगा ने कहा कि इस बार "मैं नहीं खींवसर की जनता चुनाव लड़ रही है." साथ ही कहा कि खींवसर की जनता 20 साल तक विपक्ष में रही है. ऐसे में जनता भी सत्ता में आना चाह रही है. डांगा ने खींवसर के मुद्दों पर भी बातचीत की.
किसानों को मिले खनन के पट्टे :रेवंत राम डांगा ने कहा कि खींवसर में कई तरह की समस्याएं हैं. यहां बड़ी कंपनियां लाइमस्टोन का खनन कर रही हैं. खींवसर की जनता व किसान चाहते हैं कि उनके खेतों में वो खुद खनन कर सकें. इसके लिए छोटे किसानों को पट्टे जारी किए जाएं. अगर किसानों को खनन के पट्टे मिलेंगे तो सरकार को भी राजस्व ज्यादा मिलेगा और किसानों का भी भला होगा. डांगा ने कहा कि अगर वह विधायक बने तो इसके लिए पुरजोर प्रयास करेंगे कि छोटे किसानों को खनन के पट्टे जारी किए जा सकें. साथ ही खींवसर के अनेक गांव,ढाणी इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी से वंचित हैं. इसे लेकर भी डांगा ने कहा कि पेयजल की किल्लत दूर करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.