जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया. इस भर्ती परीक्षा के साथ ही बोर्ड की ओर से परीक्षाओं का दौर भी शुरू हुआ. 202 पदों पर आयोजित इस भर्ती परीक्षा में 62.60 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही रूचि दिखाते हुए पार्टिसिपेट किया.
समेकित बाल विकास सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए आयोजित पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) भर्ती परीक्षा में 14 हजार 977 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 9 हजार 376 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया. इस परीक्षा के लिए प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर जिले में 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
पढे़ं :सूचना सहायक के पदों में बढ़ोतरी, इसी सप्ताह जारी होगा लिखित परीक्षा का रिजल्ट - RSSB
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा आयोजन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी अपनी महती भूमिका अदा की. परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को त्रिस्तरीय जांच से होकर परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति दी गई. वहीं, ओएमआर शीट में किसी तरह की धांधली ना हो इस मद्देनजर रखते हुए फाइव ऑप्शन सिस्टम लागू किया गया, जिसके तहत अभ्यर्थियों को कोई भी एक ऑप्शन भरना अनिवार्य किया गया.
उन्होंने बताया कि इन पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों को पात्र माना गया था, जिन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो. इस भर्ती में 14 हजार 977 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. इनमें से परीक्षा देने के लिए 62.60 प्रतिशत अभ्यर्थी ही पहुंचे. बोर्ड अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस लिखित परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके बाद गैर अनुसूचित क्षेत्र के 175 और अनुसूचित क्षेत्र के 27 कुल 202 पदों पर सफल अभ्यर्थियों की अंतिम चयनित सूची जारी की जाएगी.