राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजट को लेकर आप और कांग्रेस ने साधा निशाना, बोले- मोदी सरकार ने फिर तोड़ी जनता की उम्मीद - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

केंद्र की मोदी सरकार के बजट पर आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बयान जारी कर निशाना साधा. पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में सभी वर्गों की उम्मीद को तोड़ा है. इसके साथ ही बाड़मेर-जैसलमेर के कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बजट को निराशाजनक बताया.

बजट पर 'आप' की प्रतिक्रिया
बजट पर 'आप' की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 8:25 PM IST

बजट पर 'आप' की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : केंद्र की मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. बजट को भले ही भाजपा नेता विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हों, लेकिन आप पार्टी ने इस बजट को लोगों की उम्मीदें टूटने वाला करार दिया है. प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि बजट में राजस्थान खाली हाथ रहा है. ईआरसीपी, यमुना जल समझोते पर बजट में कुछ नहीं, रोजगार और महंगाई पर भी मोदी सरकार खामोश रही.

उम्मीदों को तोड़ा :नवीन पालीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के इस बजट से हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है. इस बजट से शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी नौकरी गायब, शेयर मार्केट पर टैक्स बढ़ाकर मिडिल क्लास की उम्मीद तोड़ी है. मोदी सरकार के बजट में सिर्फ झूठ और जुमले हैं, ना युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, ना किसानों को एमएसपी, ना जनता को महंगाई से राहत. पालीवाल ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद राजस्थान इस बजट में खाली हाथ रहा. ERCP, सरकारी नौकरी, महंगाई से राहत जैसे अहम मुद्दों पर मोदी सरकार की खामोशी से जनता में भारी आक्रोश हैं.

इसे भी पढ़ें-गहलोत का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश और बिहार को सौंप दिया पूरे देश का बजट, राजस्थान का नाम तक नहीं - Union Budget 2024

पालीवाल ने कहा कि इस बजट से सबसे ज्यादा उम्मीद देश के अन्नदाताओं को थी, उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उनकी फसलों के MSP को बढ़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. देश के युवाओं को उम्मीद थी कि अग्निवीर योजना को ख़त्म करके सेना में पुरानी भर्ती बहाल की जाएगी. इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा, लेकिन ऐसा भी नहीं किया गया. आज देश में महंगाई आसमान पर है. लोगों को उनके रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर टैक्स कम होने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग भी सरकार के इस बजट से निराश हुए हैं. कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन बहाल होने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी है. यह निराशा का बजट है.

बाड़मेर-जैसलमेर के कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने केन्द्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट नाउम्मीदी भरा दिशाहीन और निराशाजनक रहा. बेनीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान के लिए डबल इंजन सरकार का दावा बजट में खोखला निकला. उन्होंने कहा कि राजस्थान को केन्द्रीय बजट में पूरी तरह से नजरंदाज किया गया. यह बजट कुर्सी बचाओ साबित हुआ. इसमें सिर्फ बैशाखी सरकार का यह बजट केवल NDA दलों, मित्रों को खुश कर बैसाखी सुरक्षित करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details