भोपाल: छोटे जिलों के किसान आलू-टमाटर सहित दूसरी सब्जियां अच्छे दामों पर दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में बेच सकेंगे. सब्जियों के परिवहन का खर्च केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है. हितग्राही अपने मोबाइल से ही इसके लिए पीएम आवास के लिए सूची में नाम जुड़वा सकेगा.
दिल्ली-मुंबई में बेच सकेंगे सब्जियां
रायसेन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "कई बार टमाटर की बंपर पैदावार होती है, लेकिन मार्केट में रेट 2 रुपए किलो होता है, वहीं देश के मुंबई-दिल्ली में 40 से 50 रुपए तक टमाटर बिकता है. इसको देखते हुए अब केन्द्र सरकार ने योजना बनाई है कि अच्छे दामों पर बड़े शहरों में किसान की सब्जी बेचने के लिए परिवहन का खर्च सरकार उठाएगी. इसके लिए केन्द्र सरकार ने योजना तैयार की है. इस योजना का क्रियान्वयन केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगी. हाल ही में शिवपुरी जिले का 1 हजार क्विंटल टमाटर बड़े शहरों में भेजने की व्यवस्था की गई है."
MSP पर खरीदेंगे तुअर, मसूर उड़द
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "केन्द्र सरकार ने तय किया है कि तुअर, मसूर, उड़द की जितनी भी पैदावार होगी. उसे एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. सरकार एक-एक दाना खरीदेगी. देश में मसूर आयात हो रही थी. इससे देश के किसानों को मसूर के बेहतर भाव नहीं मिल रहा था. इसको देखते हुए अब सरकार ने तय किया है कि मसूर आयात करने पर उस पर इंपोर्ट ड्यूट लगाई जाएगी, ताकि किसानों को मसूर के बेहतर दाम मिल सकें."