मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश किरार की सड़क दुर्घटना में मौत, शिवराज सिंह ने जताया दुख - BJP LEADER JAIPRAKASH Accident - BJP LEADER JAIPRAKASH ACCIDENT

रायसेन जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रायसेन में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार की कार को एक अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

RAISEN ROAD ACCIDENT
जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश किरार की सड़क दुर्घटना में मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 11:15 AM IST

Updated : May 12, 2024, 11:51 AM IST

भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत (Etv Bharat)

रायसेन। जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी में बतौर सदस्य रहे डॉक्टर जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई. जयप्रकाश किरार शनिवार देर रात उज्जैन से लौटते समय रायसेन के ग्राम खानपुरा पर डंपर की चपेट में आ गए थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक संदेश व्यक्त करते हुए दुख जाहिर किया है

अज्ञात डंपर ने मारी टक्कर

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ने दी जानकारी देते हुए बताया कि ''रायसेन जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य डॉ. जय प्रकाश किरार की कार को एक अज्ञात डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. गंभीर चोट आने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रायसेन जिला अस्पताल में पीएम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.'' इस दौरान रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार शहवाल सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

अब तक डंपर नहीं खोज पाई पुलिस

वहीं, पुलिस अज्ञात डंपर को अब तक नहीं खोज पाई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि ''गंभीर रूप से चोट होने की वजह से मौत हुई है. तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने पीएम किया है, पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात ही अधिक जानकारी प्रदान की जाएगी.'' वहीं एसपी विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि ''हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है.''

शिवराज सहित नेताओं ने जताया दुखा

घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्य प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शोक व्यक्त किया है. जिनमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश, अध्यक्ष वीडी शर्मा, हेतानंद शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर गौरी शंकर शेजवार जैसे कई लोग शामिल हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भारतीय जनता पार्टी रायसेन के पूर्व जिला अध्यक्ष व मेरे परम मित्र डॉ. जय प्रकाश किरार जी के असामयिक निधन का समाचार सुनकर दु:खी एवं स्तब्ध हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिवार को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है. ।।ॐ शांति।।''

Also Read:

सड़क हादसा: शिवपुरी में दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत, 1 व्यक्ति की मौत, 2 घायल - Shivpuri Road Accident

इंदौर में ट्रक ने युवक को कुचला, घंटों सड़क पर पड़े शव को कुत्ते नोचते रहे

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला को मारी जोरदार टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बैतूल में पिकअप गाड़ी पलटी, कई लोग घायल

बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र चुटकी जोड़ के समीप पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी में 27 लोग पाचनजोत से नीमझिरी लड़की लेने जा रहे थे. चुटकी जोड़ के समीप बड़े वाहन को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 12 वर्षीय बालक अजीत और रामचरण गभीर घायल हो गया है. उनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया है, वहीं 25 लोगों को मामूली चोट आई है. उनका आमला में बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे द्वारा उपचार किया गया है. हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके के फरार हो गया है. पुलिस ने पिकअप गाड़ी को थाने में खड़ा करवाया है.

Last Updated : May 12, 2024, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details