रायसेन। आज देश के अलग-अलग हिस्सों में रंगपंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास उत्साह व उमंग के साथ मनाया जा रहा है, वैसे भी रंग पंचमी का त्योहार हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है.यह त्योहार प्रमुख रूप से देखा जाए तो महाराष्ट्र गुजरात मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. वहीं इसी रंगपंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले पर पहुंचे थे. जहां शिवराज सिंह पर मंच पर ही जमकर लट्ठ बरसाए गए.
होली मिलन समारोह का आयोजन
दअरसल, मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के श्रीराम परिसर मे रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इसी समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद शिवराज ने मथुरा से आए कलाकारों के साथ जमकर फूलों की होली खेली और डांस भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान होली के रंग में पूरी तरह रंगे नज़र आए. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कलाकारों के साथ लट्ठमार होली भी खेली और मौजूद जनसमूह पर फूल बरसाकर उन्हे होली की शुभकामनाएं भी दी.
रायसेन-विदिशा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी हैं शिवराज
गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने मतदाताओं के बीच जाकर जनसम्पर्क करना शुरू कर दिया है. रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट बीजेपी का गढ़ कही जाती है, पर शिवराज के सामने कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता प्रतापभानु शर्मा को मैदान मे उतरा है. जिससे यह सीट में टक्कर की उम्मीद की जा रही है.