छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले क्या है जनता का सियासी मूड? किस करवट बैठेगा इस बार राजनीति का ऊंट - Voters ki Baat

लोकसभा चुनाव से पहले जनता का क्या मूड है? जनता क्या सोचती है चुनाव को लेकर? इस बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने रायपुर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत की. आइए जानते हैं क्या कहते हैं वोटर्स...

Voters ki Baat
वोटर्स की बात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 8, 2024, 7:07 PM IST

वोटर्स की बात ईटीवी भारत के साथ

रायपुर:देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. वहीं 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा. 4 जून को मतगणना होगी. इस बीच सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. सभी राजनीतिक दल के लोग अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. रायपुर के रेलवे स्टेशन में ईटीवी भारत की टीम ने रेल यात्रियों से बातचीत की. इन यात्रियों में कुछ तो लोकल थे जबकि कुछ दूसरे राज्य के वोटर थे. इन वोटरों ने कहा कि, हम तो उन्हीं को वोट देंगे, जिनकी सरकार बनेगी." पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करती आ रही है. इस बार भी अधिकतर वोटरों का झुकाव बीजेपी की ओर है.

जनता बीजेपी को जीताने के मूड में:रायपुर रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत ने कई रेल यात्रियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान एक वोटर ने कहा कि, "भाजपा की सरकार ने गरीब वंचित और दलित परिवारों के लिए जितना काम किया है, वह काम कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया था. कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवार को लेकर काम किया है. भाजपा के 400 पार का नारा बिल्कुल सही है. जनता ने पूरी तरह मूड भी बना लिया है."

बीजेपी के 400 पार का नारा होगा पूरा:वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि, "भाजपा की कार्यशैली काफी अच्छी है, इसलिए उनका जो नारा है, 400 से पार का नारा वह भी पूरा होगा. भारतीय जनता पार्टी जनता के बारे में सोचती है. छोटी-छोटी जो योजनाएं हैं, वह घरों तक पहुंचती है. भाजपा सरकार की आवास और टॉयलेट की जो योजनाएं है, वह घर तक पहुंच रही है. बीजेपी के 400 पार का नारा पूरा होगा और 400 से ऊपर ही भाजपा की सीट आएगी."

राजस्थान में बीजेपी ने काफी काम किया है:ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक राजस्थान के वोटर ने बताया कि, "बीजेपी की सरकार रिपीट होने वाली है क्योंकि बीजेपी की सरकार ने राजस्थान में लोगों के लिए काफी कुछ किया है. राजस्थान में भाजपा 25 सीटों पर अपना कब्जा करेगी. 1 से 2 सीट निर्दलीय के खाते में है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के टच में रहने के कारण इस बार भी 25 की 25 सीट बीजेपी की झोली में आएगी. सब जनता के हाथ में है, क्योंकि वोट जनता को ही देना है."

केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी, क्योंकि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. आने वाले समय के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कब्जा रहेगा. -वोटर्स

फिर से आएगी मोदी सरकार:इसके साथ ही एक अन्य मतदाता ने कहा कि, "मोदी सरकार फिर से रिपीट होने वाली है. मोदी सरकार के आने से ही विकास संभव है. छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का दावा किया था, बावजूद इसके कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई काम किए थे, बावजूद इसके उन्हें हार का सामना करना पड़ा."

ऐसे में साफ है कि अधिकतर वोटरों के मन में मोदी हैं. ये वोटर्स फिर से मोदी सरकार के पक्ष में नजर आ रहे हैं. हालांकि पूरे देश की जनता के मन में क्या है, ये तो 4 जून को परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा.

कोरबा लोकसभा के वोटर्स की बात, "चुनेंगे ऐसा प्रतिनिधि जो सबका रखे ख्याल"
सरगुजा के युवा वोटर्स की बात "डेवलपमेंट के लिए करेंगे मतदान"
जांजगीर चांपा के वोटर्स की बात, "देश की मजबूती के लिए करेंगे मतदान"

ABOUT THE AUTHOR

...view details