रायपुर:देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. वहीं 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होगा. 4 जून को मतगणना होगी. इस बीच सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. सभी राजनीतिक दल के लोग अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. रायपुर के रेलवे स्टेशन में ईटीवी भारत की टीम ने रेल यात्रियों से बातचीत की. इन यात्रियों में कुछ तो लोकल थे जबकि कुछ दूसरे राज्य के वोटर थे. इन वोटरों ने कहा कि, हम तो उन्हीं को वोट देंगे, जिनकी सरकार बनेगी." पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करती आ रही है. इस बार भी अधिकतर वोटरों का झुकाव बीजेपी की ओर है.
जनता बीजेपी को जीताने के मूड में:रायपुर रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत ने कई रेल यात्रियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान एक वोटर ने कहा कि, "भाजपा की सरकार ने गरीब वंचित और दलित परिवारों के लिए जितना काम किया है, वह काम कांग्रेस की सरकार ने नहीं किया था. कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवार को लेकर काम किया है. भाजपा के 400 पार का नारा बिल्कुल सही है. जनता ने पूरी तरह मूड भी बना लिया है."
बीजेपी के 400 पार का नारा होगा पूरा:वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि, "भाजपा की कार्यशैली काफी अच्छी है, इसलिए उनका जो नारा है, 400 से पार का नारा वह भी पूरा होगा. भारतीय जनता पार्टी जनता के बारे में सोचती है. छोटी-छोटी जो योजनाएं हैं, वह घरों तक पहुंचती है. भाजपा सरकार की आवास और टॉयलेट की जो योजनाएं है, वह घर तक पहुंच रही है. बीजेपी के 400 पार का नारा पूरा होगा और 400 से ऊपर ही भाजपा की सीट आएगी."