छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड, घर से निकलने से पहले जरूर देखें रोड मैप प्लान - REPUBLIC DAY 2025

राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया है.

REPUBLIC DAY 2025
गणतंत्र दिवस परेड रायपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2025, 12:21 PM IST

रायपुर: 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें प्रदेशभर के विशिष्ठ नागरिक, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शहर के अलग अलग स्कूलों के छात्र छात्राएं और भारी संख्या में आम लोग शामिल होंगे. समारोह में राज्यपाल रमेन डेका परेड की सलामी लेंगे. कार्यक्रम को देखते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने रोड मैप प्लान जारी किया है.

परेड में शामिल होने आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था:

लाल कार पास पार्किंग:जिन आमंत्रित अतिथियों के पास लाल वाहन पास होगा वे अपनी गाड़ियां ओसीएम चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुन्दन पैलेस, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होकर एम.टी. वर्क्स शॉप गेट होकर वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे.

हरा कार पास पार्किंग: हरा पास रखने वाले गाड़ी चालकों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है. सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में गाड़ी पार्क कर वे पैदल पुलिस लाइन आरआई गेट से प्रवेश कर अंदर जा सकेंगे.

स्कूल बसों का मार्ग और पार्किंग:परेड ग्राउंड से स्कूली छात्र छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाइन पिछला गेट पुलिस लाईन पिछला गेट (धमतरी गेट) में छात्र-छात्राओं को उतारकर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे.

सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी गाड़ियां परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में अपना गाड़ियां पार्क कर पुलिस लाइन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक जाएंगे.

PWD चौक की ओर से आने वाले बिना पास धारी गाड़ियां सेन्टपाल स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क कर आरआई गेट से पैदल प्रवेश करेंगे.

कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी तरह की गाड़ियों का पार्किंग प्रतिबंधित रहेगा. मीडिया ओबी वैन, पुलिस लाइन धमतरी गेट होकर प्रवेश करेगी और हैलीपेड के बगल में पार्किंग होगी. ट्रैफिक पुलिस ने परेड ग्राउंड में आने वाले सभी गाड़ी चालकों से अपील की है कि वे व्हीआईपी मार्ग को छोड़कर किसी भी दूसरे रोड से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपनी गाड़ियां पार्क कर समारोह स्थल पर पहुंचे.

26 जनवरी ट्रैफिक रूट डायवर्ट:यातायात-डायवर्सन/ पेंशन चौक, PWD चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले और परेड देखने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. सामान्य यातायात को दूसरे रोड में डायवर्सन किया जायेगा.

परेड ग्राउंड के अंदर ये चीजें ले जाना प्रतिबंधित:शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, माचिस लाइट्स, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, बोर्ड, वाद्य यंत्र, आग्नेय अस्त्र, फटाका चाकू, कटार, तलवार, कैंची, ब्लैड्स, काटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, भड़काउ/संकट पैदा करने वाले संकेत, फुग्गे, गेन्द, लकड़ी की लाठी, हॉकी-स्टीक, प्रचार उत्पाद सामाग्री, लाउड हैलर, हार्न, रेडियो, पालतु जानवर.

गणतंत्र दिवस पर विशेष परेड, फॉरेस्ट की टीम पहली बार होगी शामिल, 10 प्लाटून की रिहर्सल पूरी
26 जनवरी 2025 पर गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी शुरू, पढ़िए डिटेल्स
तेलंगाना सरकार 26 जनवरी से किसानों के लिए 'रायथु भरोसा' योजना लागू करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details