रायपुर : राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में 31 मई को एक घर से 18 लाख के गहने चोरी हो गई थी. यह चोरी एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के उप महाप्रबंधक अब्राहम जॉन के घर पर हुई थी. पुलिस ने चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मेंकेस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सूना मकान पाकर चोरों ने गहने किये पार : राजेंद्र नगर थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि "राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत अमलीडीह के रहने वाले अब्राहम जॉन पेशे से एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट में उप महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने थाना राजेंद्र नगर में रिपोर्ट लिखवाया था कि 26 मई 2024 से 31 मई 2024 तक परिवार सहित नागपुर गए हुए थे. अब्राहम जान ने घर के गेट का चाबी घर में काम करने वाली महिला को दिया था. घर में काम करने वाली हाउस मेड जब काम करने के लिए घर पहुंची तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था. चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर चोरों ने सोने के जेवरात पार कर दिया था. सुबह मेड ने जॉन को फोन पर चोरी की सूचना दी."