छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ उपचुनाव 2024: सलमान खान ने भरा पर्चा, इरफान भी मैदान में, देखिए पूरी लिस्ट

RAIPUR SOUTH BYPOLL छत्तीसगढ़ उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.RAIPUR SOUTH BY ELECTION

RAIPUR SOUTH BY ELECTION
रायपुर दक्षिण उपचुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2024, 2:20 PM IST

रायपुर:रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने का आखिरी दिन था. इस दिन शाम तक कुल 46 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया. उम्मीदवारों के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है.

25 अक्बूटर को रायपुर में कितने लोगों ने किया नामांकन:शुक्रवार को नामांकन जमा करने के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सोनी ने अपना नामांकन दाखिल गया. इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार से बृजनारायण साहू, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में निर्दलीय:निर्दलीय आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मो. शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, अदनान शाहीद, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल, रमीज अलमास, मोहम्मद वसीम रिजवी, मो. इरफान खान, सलमान खान, अब्दुल शौकत गनी, रूबीना अंजुम, दीन बंधु गुप्ता ने नॉमिनेशन फॉर्म जमा किया. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी:रायपुर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में भाजपा ने इस बार सुनील सोनी को उतारा है. तो कांग्रेस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को खड़ा किया है.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन है सुनील सोनी: सुनील सोनी ने छात्र राजनीति से शुरुआत की. वे रायपुर में दुर्गा कॉलेज के अध्यक्ष रहे. रायपुर नगर निगम में पार्षद बने. सुनील सोनी साल 2000 से 2003 तक रायपुर नगर निगम में सभापति रहे. साल 2004 से 2010 तक रायपुर के महापौर रहे. साल 2011 से 2013 तक सोनी रायपुर डेवलपमेंट अथॉरटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2014 में वे बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बने. इसके बाद सोनी मई 2019 में रायपुर लोकसभा सीट से सांसद बने.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कौन है आकाश शर्मा:आकाश शर्मा वर्तमान में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. साल 2014 से 2020 तक वे एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. 2018 में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव बने. आकाश शर्मा NSUI और युवा कांग्रेस दोनों ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले नेता हैं.

रायपुर दक्षिण में मतदाताओं का प्रतिशत:रायपुर रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 10% एससी मतदाता है. एसटी मतदाता 4 प्रतिशत है. ओबीसी मतदाताओं में 53% ओबीसी मतदाता रायपुर दक्षिण में है. जिसमें साहू समाज के 16 प्रतिशत, यादव समाज के 6% और कुर्मी समाज के 6% मतदाता शामिल है. सामान्य वर्ग से 16% मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में है. जिसमें 5% ब्राह्मण और 4% वैश्य शामिल है. 17% अल्पसंख्यक मतदाता है इसमें से 10 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता शामिल है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव कब:रायपुर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक रहे. 40 साल से इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल का कब्जा था. रायपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने के बाद अग्रवाल सांसद बने, जिससे इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव, एससी एसटी, ओबीसी और सामान्य जातियों का कितना पड़ता है असर
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, आज भाजपा की नामांकन रैली, जानिए अबतक कितने प्रत्याशी ने पर्चा भरा
आकाश शर्मा को बाहरी बताने पर कांग्रेस का बृजमोहन अग्रवाल से सवाल, पूछा- कुलदेवता की पूजा करने कहां जाते हैं सांसद
Last Updated : Oct 26, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details