छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, आज चुनाव आयोग कर सकता है तारीख का ऐलान

Assembly By Election Date चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. छत्तीसगढ़ उपचुनाव की डेट का भी ऐलान आज संभव है.

ELECTION DATE ANNOUNCEMENT
चुनाव तारीखों का ऐलान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Oct 15, 2024, 12:09 PM IST

रायपुर:हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनावी नतीजे के बाद अब चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव का ऐलान करने वाला है. आज चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है, जिसमें इन दोनों राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान होगा. चुनाव आयोग उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव:बृजमोहन अग्रवाल के सांसद का चुनाव जीतने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस सीट पर चुनाव की तारीख की ऐलान कर सकता है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के संभावित उम्मीदवार:रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों को लेकर हाल ही में हुई बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद कई नामों पर गहन विचार हुआ. जिनमें सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, मीनल चौबे, नंदन जैन, सुभाष तिवारी के नामों पर चर्चा हुई. जिनमें तीन नाम फाइनल किए गए हैं. प्रत्याशियों को नामों के साथ ही जातिगत समीकरण, जीत हार को लेकर मंथन हुआ.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस कर रही सर्वे:रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस भी तैयारी में है. कांग्रेस को इस सीट पर कभी जीत नहीं मिली लेकिन पार्टी इस सीट पर जीत की पूरी तैयारी कर रही है. इस सीट पर जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है. इसमें 6 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायक समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इनमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा शामिल है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, आज चुनाव आयोग कर सकता है तारीख का ऐलान
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होगा कांटे का मुकाबला, बीजेपी और कांग्रेस की होगी जोरदार फाइट
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए ये निर्देश - Raipur South Assembly by election
Last Updated : Oct 15, 2024, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details