रायपुर: छत्तीसगढ़ का एक गायक मेल और फीमेल दोनों की आवाज में गाना गाता है. उनकी आवाज को लोग काफी पसंद भी करते हैं. दो अलग-अलग मेल और फीमेल का सुर सुन सभी चौंक जाते हैं. यदि कोई इन्हें गाता हुआ ना देखे तो लगेगा मानो मंच पर मेल और फीमेल दोनों गा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं रायपुर के सिंगर सागर की, जो कि पेशे से तो फोटोग्राफर हैं, लेकिन उनके गाने की कला लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रही है. ईटीवी भारत ने सागर से खास बातचीत की.
मेल-फीमेल दोनों की आवाज में गाते हैं सागर: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सागर ने बताया, "मैंने मेल और फीमेल की आवाज में तीन-चार साल पहले ही गाना शुरू किया. इसके पहले मेल की आवाज में गाता था, लेकिन एक दिन मेरे मन में विचार आया कि जब मैं मेल की आवाज में गा सकता हूं, तो फीमेल की आवाज में क्यों नहीं गा सकता? इसके बाद मैंने फीमेल की आवाज में गाना गाने की कोशिश की. उस दौरान मैंने एक दो गीत गया, जो लोगों ने काफी पसंद किया और उसके बाद में लगातार मेल और फीमेल दोनों की आवाज में मैं गाने लगा."
"पहली बार जब फीमेल की आवाज में गीत गया और उस वीडियो को खुद देखा तो चौंक गया. यह काफी अद्भुत लगा. मुझे भी खुद पर विश्वास नहीं हुआ कि ये मेरी आवाज है. लोगों ने भी काफी सराहना की. मेल-फीमेल दोनों की आवाज में गीत लोगों को काफी पसंद आने लगी. अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो मैं लगातार गाने लगा. एक बार जब एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंचा तो इस दौरान लोगों को नहीं पता था कि मैं फीमेल की आवाज में भी गाता हूं. जब अनाउंसमेंट हुआ कि मुझे गाना गाना है और मैंने गाना शुरू किया और इस बीच मेल की आवाज के बाद जब मैं फीमेल की आवाज में गाया तो लोग चौंक गए." -सागर, गायक
अपनी आवाज से लोगों को अचरज में डालते हैं सागर:सागर ने आगे कहा , "एक बार मेरे दोस्त से चर्चा भी हुई. दोस्त ने कहा कि तुम मेरी पत्नी से बात करो. देखता हूं कि वह तुम्हारी आवाज पहचानती है या नहीं. उसके बाद मैंने फोन लगाकर उनसे बात की और उसके बाद उनके घर में विवाद हो गया, क्योंकि दोस्त की पत्नी मेरी आवाज को नहीं पकड़ पाई. उन्हें लगा कि कोई लड़की ही बात कर रही है. हालांकि बाद में जब मित्र ने मुझे अपनी पत्नी से मिलवाया और मेरी आवाज सुनी तो झगड़ा शांत हो गया. मैं हर दिन लगभग 1 घंटे घर में रोज दोनों की आवाज में रियाज करता हूं. साथ ही खान-पान का भी विशेष ख्याल रखता हूं. ज्यादा तेल मसाले की चीज नहीं खाता. गर्म पानी पीता हूं और भी कई तरह का परहेज करता हूं.
खाली समय में करते हैं रियाज: सागर की मानें तो उन्होंने गाना कभी सीखा नहीं है. उन्हें गाना सुनने का काफी शौक था. जब भी घर में खाली समय मिलता था, तो वे गाना ही सुनते थे और दूसरा कोई काम नहीं करते थे. इसलिए हर गाने की ट्यूनिंग, उतार-चढ़ाव को ध्यान से सुनते थे. सागर हूबहू फीमेल की आवाज में गाते हैं. उनकी आवाज को पकड़ना मुश्किल होता है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सागर में कई गीत मेल और फीमेल की आवाज में गाकर सुनाएं. सचमुच उनके गीत को सुनकर शायद ही कोई कहे कि मेल और फीमेल दोनों की आवाज वहीं निकाल रहे हैं.