रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत एनएसयूआई नेता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता छात्रा बीबीए की पढ़ाई के साथ ही नेट की तैयारी भी कर रही है. डीडी नगर पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी पहचान: डीडी नगर पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा बीबीए की पढ़ाई करने के साथ ही नीट एग्जाम की भी तैयारी कर रही है. पीड़ित छात्रा और आरोपी की जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए लगभग एक महीना पहले हुई थी. पीड़ित छात्रा रोज सुबह जिम जाया करती थी, जहां पर आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. आरोपी का सुंदर नगर में एक कैफे भी है. 1 फरवरी को घटना वाले दिन आरोपी ने पीड़ित छात्रा को कैफे ले जाने का बात कही और बाइक से उसे कैफे के बजाय अपने घर ले गया था.