छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में NSUI नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज - NSUI नेता पर दुष्कर्म का केस दर्ज

Raipur Rape Case रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत एनएसयूआई नेता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी निखिल बघेल की लड़की से दोस्ती जिम जाने के दौरान हुई थी.

Raipur Rape Case
रायपुर में NSUI नेता पर दुष्कर्म का केस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 4:24 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना अंतर्गत एनएसयूआई नेता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता छात्रा बीबीए की पढ़ाई के साथ ही नेट की तैयारी भी कर रही है. डीडी नगर पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी पहचान: डीडी नगर पुलिस के अनुसार, पीड़ित छात्रा बीबीए की पढ़ाई करने के साथ ही नीट एग्जाम की भी तैयारी कर रही है. पीड़ित छात्रा और आरोपी की जान पहचान सोशल मीडिया के जरिए लगभग एक महीना पहले हुई थी. पीड़ित छात्रा रोज सुबह जिम जाया करती थी, जहां पर आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. आरोपी का सुंदर नगर में एक कैफे भी है. 1 फरवरी को घटना वाले दिन आरोपी ने पीड़ित छात्रा को कैफे ले जाने का बात कही और बाइक से उसे कैफे के बजाय अपने घर ले गया था.

2 फरवरी को पीड़ित छात्रा ने डीडी नगर थाने में आरोपी निखिल बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने 1 फरवरी को पीड़िता से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. - गुरविंदर सिंह सद्धू, सब इंस्पेक्टर, डीडी नगर थाना

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: आरोपी डीडी नगर थाना अंतर्गत चंगोराभाटा का रहने वाला है. आरोपी का सुंदर नगर में एक कैफे भी है. फिलहाल पुलिस पीड़ित छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

भिलाई 3 के पुरैना तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
नारायणपुर में सीएम सर की क्लास, बच्चों से कहा- 'तनाव से मुक्ति परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा मंत्र'
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का आखिरी दिन आज, रविवार होने के बावजूद खुले रहेंगे उपार्जन केन्द्र
Last Updated : Feb 4, 2024, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details