छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या मामले में आरोपी यूपी से गिरफ्तार - Raipur police wife murder case

Raipur police wife murder case:रायपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि महिला ने आरोपी पर शादी का दवाब बनाया, इसी से तंग आकर उसने महिला की हत्या कर दी.

Raipur police wife murder case
रायपुर में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 14, 2024, 8:00 PM IST

रायपुर:रायपुर में हाल ही में हुए पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या का आरोपी यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के विधानसभा थाना अंतर्गत 5 और 6 मार्च की दरम्यानी रात एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये थी हत्या की वजह: बताया जा रहा है कि आरोपी पर महिला शादी का दवाब बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता रहता था. गुस्से में आकर घटना वाले दिन आरोपी ने कैंची से वार कर महिला की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने बाहर से मकान में ताला बंद कर दिया और फरार हो गया. इसकी जानकारी के बाद रायपुर के विधानसभा पुलिस ने हत्या की मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

5 और 6 मार्च की दरम्यानी रात एक महिला की हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला से उसका पिछले 4 साल से अफेयर चल रहा था. दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी. आरोपी अक्सर महिला से मिलने आया करता था. 5 मार्च को भी वो महिला से मिलने आया था.-संतोष सिंह, रायपुर एसएसपी

आरोपी गिरफ्तार:महिला की हत्या के बाद की जानकारी के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसके बाद पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा की संयुक्त टीम बनाकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश रवाना किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया कैंची और 2 मोबाइल फोन जब्त किया है.

एमसीबी में युवती से किया छेड़छाड़ तो कर दी हत्या
सौतेली मां के इलाज से परेशान बेटे ने की हत्या
कोरबा में घर पर खून से लथपथ मिली लाश, पत्नी पर हत्या का शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details