रायपुर: रायपुर जिले के अलग अलग इलाकों में हुए चोरी के बड़े मामलों में बुधवार को पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने गैंती गैंग के 3 मुख्य आरोपी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात, टू व्हीलर, कैश, लगभग 35 लाख रुपए का सामान बरामद किया है.
रायपुर में ही लगभग 25 सूने मकानों में चोरी: रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रायपुर जिले के थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा और मंदिरहसौद के सूने मकान को अपना निशाना बनाते थे. आरोपियों ने इन जगहों पर लगभग 25 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी गिरोह बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. आईजी ने बताया कि चोरी के मामले में शामिल आरोपी सृजन शर्मा बिलासपुर का रहने वाला है. आरोपी उमेश उपाध्याय और मोहम्मद सफीक मुंगेली के रहने वाले हैं. गैंती गैंग का मुख्य आरोपी सृजन शर्मा उर्फ स्वराज है जो बिलासपुर जिले में चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.
मुख्य आरोपी सृजन शर्मा दो पहिया वाहनों का शौकीन था जो चोरी से मिले पैसों से दो पहिया वाहन की खरीदी और बिक्री करता था. चोरी किए हुए सोने और चांदी को गलाकर बेचने का काम सहआरोपी करते थे: अमरेश मिश्रा, रायपुर आईजी
फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखते थे चोरी का सोना:अमरेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने के बाद उसे फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर कैश रकम लेते थे. पुलिस फाइनेंस कंपनी को भी नोटिस देकर आगे की कार्रवाई करेगी. आरोपी सृजन शर्मा जिन लोगों से दोपहिया वाहन खरीदी करता था उसकी भी पतासजी पुलिस के द्वारा की जा रही है. पकड़े गए आरोपी जिस मकान में किराए से रहते हैं उनके मकान मालिक को भी पुलिस नोटिस जारी कर रही है.
आरोपियों के कब्जे से 316 ग्राम सोना 2 किलो 900 ग्राम चांदी, घटना में उपयोग किए गए पांच मोबाइल फोन, दो दोपहिया वाहन, इसके साथ ही चोरी में प्रयोग किए गए पेचकस के साथ ही गैंती भी बरामद कर लिया है: अमरेश मिश्रा, रायपुर आईजी
30 लोगों की टीम ने पकड़ा चोर गिरोह: गैंती गैंग गिरोह दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर और बिलासपुर जैसे जगह पर एक्टिव था. पुलिस ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 30 लोगों की टीम बनाकर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मुखबिर लगाकर इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 331 (4), 305, 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.
चोरी का सोना खरीदने वाले ज्वेलर्स और कारीगर भी गिरफ्तार:गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सोने चांदी के जेवर को अपने परिचित ज्वेलर्स दुकान के कारीगर और वर्कर्स को गलाने के लिए देते थे. जिनमें हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मेवा लाल कश्यप, हेमंत कश्यप, कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू और जयकुमार सोनी के पास सोने और चांदी के जेवरात को देने की बात बताई. सोने और चांदी के आभूषण को गलाकर बिलासपुर ज्वेलर्स दुकान के मालिक राजेश कुमार सोनी और उरला निवासी भूषण कुमार देवांगन को बिक्री करने की बात आरोपियों ने बताई. चोरी किए हुए सामान को खपाने के मामले में सह आरोपी और ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 111 और 317 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई.