रायपुर: बुधवार को रायपुर की गंज थाना पुलिस ने विदेशी करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास अमेरिका, यूरोप और सऊदी अरब की मुद्राएं मिली है. रायपुर पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. गिरफ्तारी के बाद शख्स के पास से कुल सात लाख रूपये के विदेशी नोट मिले हैं. जिसमें अमेरिकी डॉलर, यूरो और Saudi Riyal बरामद की गई है. आरोपी एक गठरी में सारी करेंसी को छिपाकर रखा था. सात लाख रुपये की विदेशी करेंसी को जब्त करने के बाद रायपुर पुलिस ने केस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है. अब आगे की कार्रवाई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट करेगा. गिरफ्त में आया शख्स गुजरात के सूरत का रहने वाला है.
"गंज पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात के सूरत के रहने वाले फिरोज लखानी स्टेशन रोड के पास स्थित अहीर धर्मशाला में ठहरा हुआ है. इस सूचना के आधार पर गंज पुलिस ने धर्मशाला में छापा मारा और आरोपी को विदेशी नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त की गई फॉरेन करेंसी में सात लाख की विदेशी करेंसी है. इसमें अमेरिका, यूरोप और सऊदी अरब की करेंसी शामिल है. जब्त किए गए नोट के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई. किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं मिलने के कारण नोटों को जब्त कर लिया गया. आयकर विभाग इस केस में आगे की कार्रवाई करेगा": आशीष यादव, थाना प्रभारी, गंज थाना