रायपुर:आचार संहिता के दौरान पुलिस की सख्ती अब गुंडे बदमाशों पर नजर आने लगी है. पुलिस ने गंडे बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए शहर में अभियान छेड़ रखा है. बाहर से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. बाहर से आने वाली गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है. पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली की एक बदमाश ठोकुन दादा हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है. पुलिस ने बदमाश को हथियार के साथ रंगे हाथों दबोच लिया. पकड़े गए बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस मिला है. पकड़ा गया बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रायपुर पुलिस का एक्शन, मधु चौक से पकड़ा गया गुंडा ठोकुन दादा - Goon caught in Raipur - GOON CAUGHT IN RAIPUR
लोकसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. शहर के बड़े चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर के रामनारायण नगर के मधु चौक से पुलिस ने एक गुंडे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 22, 2024, 7:36 PM IST
पुलिस के जाल में फंसा बदमाश ठोकुन दादा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की टीम पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है. गुंडे बदमाश चुनाव में अड़चन नहीं बने इसके लिए उनपर नजर भी रखी जा रही है. शुक्रवार को पुलिस अपने रुटीन चेकिंग अभियान पर थी. इसी दौरान पुलिस के खबरी ने सूचना दी कि एक नामी बदमाश इलाके में हथियार के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना को चेक किया. जानकारी सही होने पर पुलिस ने तुरंत बदमाश को घेराबंदी कर दबोच लिया.
हथियार और जिंदा कारतूस बरामद: पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश का पूरा नाम अभिजीत पोद्दार है. इलाके के लोग उसे ठोकुन दादा के नाम से पुकारते हैं. पकड़ा गया बदमाश राज टावर के गांधी मैदान के पास रहता है. हथियार के दम पर बदमाश आए दिन लोगों को डराता धमकाता रहता है.