छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर लोकसभा सीट पर 61.25 फीसदी हुआ मतदान - Lok Sabha Election 2024 phase 3

Raipur Constituency, Chhattisgarh Lok Sabha Chunav live updates: छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल रायपुर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच कड़ा मुकाबला है. रायपुर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 61.25 फीसदी हुआ मतदान दर्ज किया गया है. LOK SABHA ELECTION 2024

Voting in RAIPUR CONSTITUENCY
रायपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 5:09 AM IST

Updated : May 7, 2024, 9:21 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने किया मतदान (ETV Bharat)
राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे सीएम साय (ETV Bharat)

रायपुर : छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पहुंचने लगे. सीएम विष्णुदेव साय ने भी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन किए और लोगों से मतदान की अपील की. सीएम ने देश को तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनाने का भी दावा किया.

छत्तीसगढ़ में मतदान प्रतिशत:रायपुर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 61.25 फीसदी हुआ मतदान दर्ज किया गया है. वोटिंग के लिए अभी भी एक घंटे का वक्त बाकी है. जिन लोगों ने अभी तक वोट नहीं किया है वो अभी भी अपने मत का इस्तेमाल जाकर कर सकते हैं.

मुख्य सचिव ने मतदान किया:छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ किया मतदान. अमिताभ जैन ने अपनी पत्नी रितु जैन के साथ देवेन्द्र नगर ऑफिसर्स काॅलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 52 में मतदान किया. मुख्य सचिव जैन ने मतदान करने के बाद अपनी उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए.

सपरिवार वोट डालने पहुंचे राज्यपाल: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अपने परिवार सहित सिहावा भवन सिविल लाइन के आदर्श मतदान केंद्र 170 में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है. इसलिए सभी से अपील है कि वोट जरूर डालें. मजबूत राष्ट्र को बनाने हर किसी को वोट डालना चाहिए. इसलिए मेरी अपील है कि पोलिंग बूथ आए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपनी पसंद की सरकार चुने.

एएसपी ने किया मतदान: एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह सहित सिविल लाइन के जल संसाधन विभाग स्टेट डाटा सेंटर में बने मतदान केंद्र में मतदान किया और सेल्फी ली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया मतदान:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. कंगाले अपनी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले के साथ मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला. उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए 'छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान' का संदेश दिया.

विकास उपाध्याय पहले धरने पर बैठे फिर मतदान किया: रायपुर स्थित सरस्वती कन्या शाला मतदान केंद्र में कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए.विकास उपाध्याय का आरोप था कि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ के अंदर भाजपा की पर्चियां लेकर पहुंच रहे थे. उपाध्याय ने भाजपा नेताओं पर बलपूर्वक स्कूल प्रबंधन से नींबू पानी और शरबत में दंवाई डालने का भी आरोप लगाया. काफी देर प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के समझाने पर विकास उपाध्याय ने धरना खत्म किया और टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल में मतदान किया.

रायपुर लोकसभा सीट:रायपुर लोकसभा सीट सामान्य सीट है, जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी ने अपने दिग्गज नेता और साय सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अपने युवा नेता विकास उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा है.

रायपुर लोकसभा सीट के कुल वोटर्स :रायपुर लोकसभा सीट पर करीब 23 लाख 63 हजार 691 वोटर्स हैं. इनमें से 11 लाख 81 हजार 135 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 11 लाख 82 हजार 251 महिला वोटर्स हैं. वहीं थर्ड जेंडर समुदाय के कुल 305 मतदाता भी हैं.

रायपुर लोकसभा सीट के मतदान केंद्र : रायपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2,383 मतदान केंद्र हैं. इनमें संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, बैठक व्यवस्था, व्हीलचेयर के इंतजाम किये गए है.

रायपुर लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र : छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर ग्रामीण, रायपुर दक्षिण, अभनपुर और आरंग विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने लगाई सेंध, अब तक भरा ना जा सका किले की दीवार का छेद - Raipur constituency chhattisgarh
रायपुर लोकसभा सीट का महासंग्राम, बीजेपी के अजेय किले को क्या भेद पाएगी कांग्रेस, बृजमोहन बनाम विकास की जंग
रायपुर लोकसभा सीट का रण हुआ दिलचस्प, बृजमोहन अग्रवाल ने खेला डिजिटल दांव, कांग्रेस पर अटैक का बनाया प्लान - Raipur Lok Sabha seat
Last Updated : May 7, 2024, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details