छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता बिगाड़ रहे लॉ एंड ऑर्डर: शिवरतन शर्मा - RAIPUR BY ELECTION

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सियासी महाभारत जारी है. बीजेपी ने कांग्रेस पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

BY ELECTION TUSSLE
बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 8:39 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार का दौर खत्म हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने जमकर चुनाव प्रचार किया. अब प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पर सियासी संग्राम तेज हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर प्रदेश में कानून बिगाड़ने का आरोप लगाया है. रायपुर दक्षिण चुनाव के संयोजक शिवरतन शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा की रायपुर दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक चुने गए. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी दक्षिण विधानसभा के विधायक चुने जाएंगे.

"कांग्रेस के नेता बिगाड़ रहे कानून व्यवस्था": शिवरतन शर्मा ने कहा कि बीजेपी के 10 महीने के शासनकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का सुनियोजित तरीके से काम कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण बलौदाबाजार की घटना है. जिसमें विधायक देवेंद्र यादव आज भी जेल के अंदर है. कांग्रेस ने साल 2018 में चुनावी वादे किए थे. उसे वह पूरे करने में विफल रही यही वजह है कि उनकी सरकार चली गई.

कानून व्यवस्था पर कोहराम (ETV BHARAT)

"रायपुर दक्षिण में बीजेपी की होगी जीत": रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा शिवरतन शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि आखिर रायपुर की जनता विधानसभा चुनाव में आपको वोट क्यों देगी ? आपने ऐसा कौन सा काम किया है. जिसके लिए रायपुर की जनता आपको समर्थन देगी. वर्तमान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जनता के आशीर्वाद से रायपुर दक्षिण के आठ बार विधायक रहे हैं. उनके जनसंपर्क को देखते हुए पार्टी ने उन्हें सांसद का टिकट दिया और रायपुर के सांसद बन गए. हमारा दावा है कि भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी दक्षिण विधानसभा के विधायक चुने जाएंगे.

"साल 2018 में किए गए वादे को कांग्रेस नहीं निभा पाई. कांग्रेस के शासनकाल में वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार रहा. प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाने का रिकॉर्ड रहा है. कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में गुंडागर्दी चरम पर थी. कहां से और कैसे पैसे की उगाही हो सकती है. पूरा शासन और प्रशासन इसी काम में लगा हुआ था. सरकार के शासनकाल में महादेव सट्टा एप घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला जैसे तमाम तरह के घोटाले हुए: शिवरतन शर्मा, बीजेपी चुनाव संयोजक, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट

श्याम बिहारी जायसवाल का कांग्रेस पर अटैक: इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कांग्रेस पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के अभी 1 साल भी पूरे नहीं हुए हैं. हमने सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम किया है. चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. हमारे सभी मंत्री, सांसद ने रायपुर में अपनी ताकत लगाई है. हमारा दावा है कि सुनील सोनी की यहां जीत होगी.

राजनांदगांव में तीन राज्यों की फोर्स का ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन, आईजी दीपक झा ने किया खुलासा

आलनार तरल पहाड़ की लीज निरस्त करने की मांग, बैलाडीला से मार्च करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदर्शनकारी

धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details