सोलन में बारिश का कहर (ETV Bharat) सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश का कहर देखने को मिला. यहां भुड्ड बैरियर और बागवनियां में पुलों के ऊपर से पानी बहा. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण काफी समय तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही.
बीती देर रात से हो रही बारिश के चलते खड्डों और नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. नालों पर बने पुल तेज बहाव की चपेट में आ गए. इस मंजर को देख मौके पर मौजूद लोग डर गए.
बीती देर रात से ही हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश देखने को मिली. सोलन में भी देर रात हुई बारिश के कारण कई जगहों पर कुछ देर के लिए रोड बंद हो गए. सुबाथू के रडीयाणा में एक पेड़ चलती गाड़ी पर गिर गया था जिसे हटाने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क पर से हटाया गया जिस कारण सड़क से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो पाई.
बता दें कि मौसम विभाग शिमला ने मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी दी थी. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. 27 जून के बाद से अब तक हिमाचल में 25 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें:आपदा की मार के बाद महंगाई की आग से झुलसा मलाणा, 3 हजार में मिल रहा सिलेंडर, हर चीज 3 गुना महंगी