शिमला:हिमाचल प्रदेश में लंबे सूखे के बाद बड़ी बेसब्री से लोगों को मानसून का इंतजार था. प्रदेश में मानसून ने दस्तक भी दे दी है, लेकिन मानसून शुरू होते ही कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग की ओर से पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश हो रही है. सोमवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन मंडी-बिलासपुर और कांगड़ा में ही बारिश हुई. वहीं आज भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है.
प्रदेश में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद भी पिछले तीन दिनों से कुछ ही जगहों पर हल्की बारिश हुई है. पिछले एक सप्ताह के दौरान सामान्य से 32 फीसदी कम और पूरे जून माह में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हिमाचल में हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल तीन से चार दिन मानसून कमजोर रहेगा, जबकि 5 जुलाई के बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते मध्यवर्ती और निश्चित क्षेत्र में बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा. मंगलवार सुबह से राजधानी शिमला में आसमान में बदल उमड़े हैं और धुंध छाई हुई थी. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक तो दी है, लेकिन मानसून कमजोर पड़ गया है. इसके कमजोर पड़ने का कारण बंगाल से आने वाली हवाएं हैं, जिसके चलते प्रदेश में तीन से चार दिन ज्यादा बारिश नहीं होगी.
कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश