नैनीतालः मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार को नैनीताल में कुछ देर की बारिश ने ही जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. शहर के तल्लीताल क्षेत्र में बारिश का पानी और मलबा जय भवन स्थित घरों में घुस गया. घर में पानी घुसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बरसात के दौरान कड़ी मशक्कत कर घरों में घुसे पानी और मलबे को बाहर निकाल. घर में पानी घुसने से घरों में रखा सारा सामान बारिश के पानी और उसके साथ आए मालबे में खराब हो गया. घरों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों में अब लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है.
क्षेत्रीय निवासी राकेश बिष्ट ने बताया बीते दिनों लोग निर्माण विभाग ने रैमजे रोड क्षेत्र में सड़क और नालों के सुधारीकरण का काम किया था. लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही के चलते नालों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया. साथ ही मुख्य नाले का मुहाने को छोटा कर दिया. जिसके चलते आज बारिश का पानी स्थानीय लोगों के घर में घुसा है.