हिसार: हरियाणा में बारिश के बाद अब ठंड की शुरुआत होनी शुरू हो गई है. धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जिसकी वजह से रात के वक्त ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. इसके अलावा अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ में 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
बारिश के बाद हरियाणा में ठंड की शुरुआत: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा. 15 अक्टूबर के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव हो सकता है. पिछले चार पांच दिनों से तापमान घट रहा है. जिसके चलते लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. अधिकारिक तौर पर हरियाणा से मानसून की विदाई हो चुकी है. इस बार मानसून सीजन में सामान्य से 5 प्रतिशत बारिश कम हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम साफ ही रहने की उम्मीद है.