चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद, करनाल, कैथल, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश की संभावना है. इन 11 जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: इसके अलावा मौसम विभाग ने 9 से 15 सितंबर तक का हरियाणा मौसम अपडेट (Haryana Weather Update) जारी किया है. ताजा जारी अपडेट के मुताबिक 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. इन दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
अंबाला में झमाझम बारिश: मंगलवार को अंबाला में झमाझम बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया. एक तरफ बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.