चंडीगढ: हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और रात में लोग हल्की ठंड महसूस कर रहे हैं. इस बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर माह के अंत तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों को सामना करना पड़ेगा. वहीं, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होगी. ऐसे माना जा रहा है कि हरियाणा में बारिश के बाद ही कड़ाके की ठंड से हरियाणा वासियों का सामना होगा.
कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना:मौसम विभाग की मानें तो 11 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. हरियाणा में मौसम आमतौर पर 12 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान 10 नवंबर तक हल्की गति से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी. इस बीच 11 और 12 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कई क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश होगी. हरियाणा में बारिश के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है.
वायु प्रदूषण हुआ पहले से कम: हरियाणा में दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता खराब थी. जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होती थी. हालांकि अब हरियाणा की आबो हवा पहले से साफ है. कई क्षेत्रों का एआईक्यू भी बेहतर स्थिति में है. अंबाला जिले का एक्यूआई शनिवार सुबह 168 था. वहीं, फतेहाबाद में शनिवार सुबह 195, करनाल में 145, पंचकूला में 186, पलवल में 120, नारनौल में 133, पानीपत में 184 एक्यूआई दर्ज किया गया. हालांकि कुछ जिलों में अभी भी वायु गुणवत्ता खराब है. इनमें पहले नंबर पर गुरुग्राम है. गुरुग्राम का शनिवार सुबह एक्यूआई 330 था. सोनीपत का एक्यूआई 292, जींद का 279, कुरुक्षेत्र का 201 था.