नई दिल्ली : देशभर में मौसम लगातर करवट बदल रही है. रविवार सुबह को ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बारिश हुई है. वहीं, दनकौर के आसपास के कई गांव में तेज बारिश हुई है, जिससे किसान काफी उदास और परेशान है. इस महीने में गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार हो जाती है और कुछ जगहों पर इसकी कटाई शुरू भी हो चुकी है, लेकिन बूंदाबांदी बारिश के बाद फसल की कटाई रुक गई है. ऐसे में गेहूं के दाने काले पड़ जाते हैं, जिससे किसान को फसल में काफी नुकसान पहुंचने की संभावना है.
दनकौर के नवादा गांव के रहने वाले किसान राजकुमार ने बताया कि शनिवार शाम से ही अचानक मौसम में बदलाव शुरू हो गया और फिर अगले दिन ही सुबह से कुछ जगहों पर तेज और कहीं हल्की बारिश शुरू हो गई. किसानों का कहना है कि इस महीने में गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार थी, लेकिन बारिश होने की वजह से फसल का काफी नुकसान हुआ है. अगर आगे भी ऐसा ही मौसम रहा तो फसल और खराब होने की संभावना है.
वहीं, दादरी तहसील के बील अकबरपुर गांव निवासी धर्मेद्र ने बताया कि शनिवार से मौसम खराब है और आज रविवार सुबह थोड़ी बहुत बूंदाबांदी भी हुई है. यदि ऐसे में बारिश होती रहती है तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. इस समय गेहूं की फसल बिल्कुल तैयार थी और उसकी कटाई की जा रही थी, लेकिन बूंदाबांदी के कारण ज़मीन गीली हो गई है, जिसे फसल की कटाई एक से दो दिनों के लिए प्रभावित हो गई.