छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश का तांडव, नदी नाले उफान पर,दंतेवाड़ा जिला प्रशासन अलर्ट - Rain havoc - RAIN HAVOC

Rain havoc बस्तर में बारिश का बड़ा असर देखने को मिल रहा है.बीते दो दिनों से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं.दंतेवाड़ा में तेज बारिश के कारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.Dantewada Water logging

Many villages become islands in Dantewada
दंतेवाड़ा में बारिश ने मचाया तांडव (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2024, 4:53 PM IST

दंतेवाड़ा :दंतेवाड़ा जिले में दो दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ है.बारिश के कारण जिले के चारों ब्लॉक में नदी नाले तूफान पर हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है. जिला प्रशासन समेत यातायात विभाग जिले के सभी ब्लॉकों में बाढ़ राहत सेवाएं पहुंचा रहे हैं. जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यातायात विभाग ने बेरिकेड लगाए हैं. ताकि कोई अनहोनी ना हो सके. आने जाने वालों को समझाइश दी जा रही है कि अनावश्यक घरों से ना निकले. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

जिला प्रशासन अलर्ट : जिला प्रशासन कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों में पानी का भराव हुआ है. वहां नगरीय प्रशासन राहत शिविर लगाकर आपदा प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाएं. फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं. जिला प्रशासन ने आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश होने पर राहत को लेकर इंतजाम कर रखे हैं.ताकि यदि मुश्किल बढ़ी तो लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जा सके. कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाकर सरपंच सचिव जनप्रतिनिधियों को इस आपदा में जनहित में लोगों की सहायता करने की अपील की है.

बारिश का तांडव (ETV Bharat Chhattisgarh)

नारायणपुर में बिगड़े हालात:बस्तर संभाग में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जिससे छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं. बात यदि नारायणपुर की करें तो पूरा इलाका जलमग्न हो चुका है. जिला मुख्यालय से छोटेडोंगर, आकाबेड़ा, कोहकतामेटा सहित नारायणपुर से कोंडागांव और कांकेर जिले को अंतागढ़ को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर जल भरावा है.जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. ओरछा छोटेडोंगर सहित कई गांवों बाढ़ जैसे हालात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details