रांची: ठंड के मौसम में झारखंडवासियों को बारिश में भीगना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है. इससे लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, झारखंड में तापमान भी गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है. आज भी लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग ने बताया कि आज मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.
इन इलाकों में होगी बारिश
झारखंड के कुछ इलाकों में 8 दिसंबर से बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर यानी रविवार से उत्तर-पश्चिमी झारखंड और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 9 दिसंबर को भी बारिश जारी रहेगी. हालांकि 10 दिसंबर से आसमान साफ होने की उम्मीद है. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची में बारिश की संभावना है.
गढ़वा सबसे ठंडा