झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के पलामू और गढ़वा सहित कई इलाकों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठिठुरन - RAIN FORECAST IN JHARKHAND

झारखंड के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट हो सकती है.

Rain forecast in Jharkhand weather report
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 12:42 PM IST

रांची: ठंड के मौसम में झारखंडवासियों को बारिश में भीगना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है. इससे लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, झारखंड में तापमान भी गिर रहा है और ठंड बढ़ रही है. आज भी लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा. मौसम विभाग ने बताया कि आज मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि, तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जा सकता है.

इन इलाकों में होगी बारिश

झारखंड के कुछ इलाकों में 8 दिसंबर से बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर यानी रविवार से उत्तर-पश्चिमी झारखंड और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 9 दिसंबर को भी बारिश जारी रहेगी. हालांकि 10 दिसंबर से आसमान साफ ​​होने की उम्मीद है. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा और रांची में बारिश की संभावना है.

गढ़वा सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटे की बात करें तो झारखंड में मौसम सामान्य रहा. रांची का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. वहीं, सबसे अधिक तापमान चाईबासा में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सबसे कम तापमान गढ़वा में 9.5 डिग्री रहा. इस लिहाज से पिछले 24 घंटे में झारखंड में गढ़वा सबसे ठंडा रहा.

यह भी पढ़ें:

झारखंड में साइक्लोन फेंगल का असर, कई इलाकों में हुई बारिश, इस दिन से बढ़ेगी ठंड

झारखंड में साइक्लोन फेंगल का असर, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

झारखंड में कमजोर हुआ साइक्लोन 'दाना' का प्रभाव, कुछ स्थानों पर भारी बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details