दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानिए - Delhi NCR Weather - DELHI NCR WEATHER

DELHI MAUSAM UPDATE: दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2024, 10:02 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-NCR में गुरुवार को मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं मौसम सितंबर के आखिरी हफ्ते में अजीबोगरीब रंग दिखा सकता है.

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक अगले सात दिनों में बारिश की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. इलाके में शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे. शनिवार को भी बादलों की आवाजाही रहेगी. हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है. रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. यही सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा. जबकि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. जबकि बुधवार को बारिश का अनुमान है. IMD ने कहा कि इस हफ्ते शनिवार तक हल्की बारिश का अनुमान है.

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम? (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-दिल्ली में पटाखों पर बैन जारी, ऑड-ईवेन की फिर से तैयारी

दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक:केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 137 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 82, गुरुग्राम में 91, गाजियाबाद में 126, ग्रेटर नोएडा में 144 और नोएडा में 130 अंक बना हुआ है. दिल्ली के न्यू मोती बाग में सबसे अधिक 226 AQI लेवल बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' अभियान शुरू, साफ हवा के लिए लगेंगी 21 पाबंदियां, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details