नई दिल्ली:दिल्ली-NCR में गुरुवार को मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं मौसम सितंबर के आखिरी हफ्ते में अजीबोगरीब रंग दिखा सकता है.
अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक अगले सात दिनों में बारिश की संभावना है. दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. इलाके में शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे. शनिवार को भी बादलों की आवाजाही रहेगी. हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है. रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. यही सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा. जबकि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. जबकि बुधवार को बारिश का अनुमान है. IMD ने कहा कि इस हफ्ते शनिवार तक हल्की बारिश का अनुमान है.