फर्रुखाबाद में थोड़ी देर की बारिश में ही पूरा शहर डूब गया. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन, उनका घरों से निकलना बंद हो गया. क्योंकि, कुछ देर की बारिश में पूर शहर डूब गया. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. दोपहर तक हुई रिमझिम बारिश का व्यापक असर नगर पालिका क्षेत्र में देखने को मिला.
शहर के तलैया फजल इनाम में स्टेट बैंक वाली रोड पर गंदे नाले का पानी भर गया. जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हुई. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सड़क पर जलभराव के बीच दिक्कतें हुई. कई बार स्कूली बच्चे गिरते-गिरते बचे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बाइक सवार जब पानी से होकर निकले तो बीच में बाइक बंद हो गई. वे धक्का मार कर निकलते नजर आए. सामान से लदा टेंपो जब सड़क पर भरे पानी में पहुंचा तो गड्ढे में पहिया जाने से पलट गया. बाद में लोगों ने उसे संभाल कर खड़ा किया.
खटकपुरा, स्टेट बैंक बाली गली, लिंजीगन, कछियाना, विकास नगर, बढ़पुर, आवास विकास में कई जगह जलभराव हो गया. फतेहगढ़ में हाथीखाना, भूसामंदी, मछली मंडी, सीएमओ कार्यालय के पीछे, पोस्टमार्टम हाउस में जलभराव सहित कई मोहल्लों में पानी भरा रहा.
शहर क्षेत्र में वैसे तो कई जगह बरसात में पानी भरता है. लेकिन, तलैया मोहल्ला के लोगों की दिक्कत काफी जटिल है. वहां नाले का गंदा पानी घरों में आ जाता है. बुधवार को जब बारिश हुई तो आधा दर्जन से अधिक घरों में गंदा पानी भर गया. राशन सहित काफी सामान भीग गया. मोहल्ले के उमेश के घर में कुछ घंटे की बारिश के बाद पानी भरने लगा. जिससे बदबू आने लगी.
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने जून में मैन्युअल और मशीनों के माध्यम से बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया था. जमीनी स्तर पर काम और कार्यों से ज्यादा अभियान चला, जिसका नतीजा है कि रिमझिम बारिश में ही शहर जलमग्न हो गया. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है उसकी झलक बुधवार को देखने को मिल गई.
महोबा में जलमग्न हुए शहर के कई मुहल्ले (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) महोबा में जलमग्न हुए शहर के कई मुहल्ले और जिला अस्पताल
महोबा में आधे घंटे की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन प्रशासन की सफाई व्यवस्था पोल खोल कर रख दी है. शहर के बड़े नालों-नालियों की बेहतर सफाई न होने के चलते जिला अस्पताल,गल्ला मंडी सहित नगर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं. वहीं जिला अस्पताल में मरीज के साथ तीमारदार पानी भरने के चलते परेशान हैं. महोबा नगर पालिका प्रशासन द्वारा हर वर्ष नाला निर्माण व सफाई के नाम पर काफी धनराशि खर्च की जाती है.शहर भर में करीब 170 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण कराया गया है. मगर पहली बारिश में ही हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है.
ये भी पढ़ेंःमथुरा में मुसीबत लाई झमाझम बारिश; अंडरपास में भरा पानी, फंसी स्कूली बस, देखें वीडियो